Get App

Stock Market News: Murugappa Group की कंपनी ने 9 महीने में ही डबल कर दिया पैसा, अब MSCI के इस फैसले से तेजी से चढ़ रहे शेयर

Stock Market News: मुरुगप्पा ग्रुप (Murugappa Group) की दिग्गज कंपनी सीजी पॉवर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस (CG Power and Industrial Solutions) के शेयरों में आज खरीदारी का शानदार रुझान दिख रहा है। इसके शेयर आज 5 फीसदी के उछाल के साथ 327 रुपये (CG Power Share Price) की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। सीजी पॉवर का फुल मार्केट कैप 49,096.15 करोड़ रुपये है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Feb 10, 2023 पर 1:16 PM
Stock Market News: Murugappa Group की कंपनी ने 9 महीने में ही डबल कर दिया पैसा, अब MSCI के इस फैसले से तेजी से चढ़ रहे शेयर
CG Power ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। इसने महज नौ महीने में निवेशकों के पैसे को दोगुना कर दिया है। पिछले साल 10 मई 2022 को यह 160.10 रुपये के भाव पर था और तब से लेकर अब तक यह करीब 104 फीसदी चढ़ चुका है।

Stock Market News: मुरुगप्पा ग्रुप (Murugappa Group) की दिग्गज कंपनी सीजी पॉवर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस (CG Power and Industrial Solutions) के शेयरों में आज खरीदारी का शानदार रुझान दिख रहा है। इसके शेयर आज 5 फीसदी के उछाल के साथ 327 रुपये (CG Power Share Price) की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए। इसके शेयरों में यह तेजी इनवेस्टमेंट रिसर्च फर्म MSCI के एक फैसले के चलते आई है। एमएससीआई ने इसे MSCI India Index में शामिल किया है जिसके चलते सीजी पॉवर के शेयरों की खरीदारी बढ़ी। इसका फुल मार्केट कैप 49,096.15 करोड़ रुपये है।

9 महीने में CG Power ने दोगुना कर दिया निवेश

सीजी पॉवर ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। इसने महज नौ महीने में निवेशकों के पैसे को दोगुना कर दिया है। पिछले साल 10 मई 2022 को यह 160.10 रुपये के भाव पर था और तब से लेकर अब तक यह करीब 104 फीसदी चढ़ चुका है यानी कि निवेशकों का निवेश डबल हो गया। पिछले तीन महीने में यह करीब 30 फीसदी ऊपर चढ़ा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें