Stock Market News: मुरुगप्पा ग्रुप (Murugappa Group) की दिग्गज कंपनी सीजी पॉवर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस (CG Power and Industrial Solutions) के शेयरों में आज खरीदारी का शानदार रुझान दिख रहा है। इसके शेयर आज 5 फीसदी के उछाल के साथ 327 रुपये (CG Power Share Price) की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए। इसके शेयरों में यह तेजी इनवेस्टमेंट रिसर्च फर्म MSCI के एक फैसले के चलते आई है। एमएससीआई ने इसे MSCI India Index में शामिल किया है जिसके चलते सीजी पॉवर के शेयरों की खरीदारी बढ़ी। इसका फुल मार्केट कैप 49,096.15 करोड़ रुपये है।