MD के इस बयान पर Muthoot Finance में तगड़ी रिकवरी, इस कारण कहा RBI की सलाह का कोई खास असर नहीं

Muthoot Finance Share Price: केंद्रीय बैंक आरबीआई ने अधिक मात्रा में नगद लोन बांटने का सिस्टम बंद करने की सलाह दी है। इसे लेकर मुथूट फाइनेंस के एमडी जॉर्ज अलेक्जेंडर मुथूट का कहना है कि आरबीआई की इस एडवायजरी का उस पर कोई असर नहीं पड़ेगा क्योंकि इसके 80 फीसदी ग्राहक बिना नगदी वाले चैनल पर शिफ्ट हो चुके हैं

अपडेटेड May 09, 2024 पर 4:00 PM
Story continues below Advertisement
केंद्रीय बैंक RBI ने 8 मई को Manappuram Finance और Muthoot Finance को कैश बांटने के मामले में इनकम टैक्स एक्ट के नियमों का सख्ती से पालन करने के लिए कहा था।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Muthoot Finance Share Price: केंद्रीय बैंक आरबीआई ने अधिक मात्रा में नगद लोन बांटने का सिस्टम बंद करने की सलाह दी है। इसे लेकर मुथूट फाइनेंस के एमडी जॉर्ज अलेक्जेंडर मुथूट का कहना है कि आरबीआई की इस एडवायजरी का उस पर कोई असर नहीं पड़ेगा क्योंकि इसके 80 फीसदी ग्राहक बिना नगदी वाले चैनल पर शिफ्ट हो चुके हैं। सीएनबीसी-टीवी18 से बातचीत में जब उन्होंने कहा कि इसका मुथूट फाइनेंस पर बड़ा असर नहीं पड़ेगा तो शेयरों में तगड़ी रिकवरी हुई। इंट्रा-डे में यह 8.87 फीसदी टूटकर 1510.00 रुपये तक आ गया था। फिर रिकवर होकर 1656.20 रुपये तक पहुंचा था लेकिन कमजोर मार्केट सेंटिमेंट में यह दिन के आखिरी में BSE पर 3.51 फीसदी की गिरावट के साथ 1598.95 रुपये पर बंद हुआ है।

    इस एडवायजरी पर Muthoot Finance क्यों है बेफिक्र

    मुथूट फाइनेंस के एमडी ने कहा कि आरबीआई की एडवायजरी तो सिर्फ कुछ लोगों पर ही नहीं लगनी है बल्कि यह सभी नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनीज (NBFC) पर लागू होगा। मुथूट के मुताबिक यह सभी गोल्ड लेंडर्स पर लागू होगा तो यह कोई चुनौती नहीं है। हालांकि उन्होंने यह जरूर माना कि गांवों में कुछ ग्राहक अनऑर्गेनाइज्ड लेंडर्स की तरफ शिफ्ट हो सकते हैं।


    RBI ने क्यों जारी की थी सलाह

    केंद्रीय बैंक ने 8 मई को मणप्पुरम फाइनेंस और मुथूट फाइनेंस को कैश बांटने के मामले में इनकम टैक्स एक्ट के नियमों का सख्ती से पालन करने के लिए कहा था। आरबीआई ने कहा कि किसी भी एनबीएफसी को 20,000 रुपये से अधिक का लोन नकद में नहीं बांटना चाहिए। आरबीआई ने यह सलाह तब भेजा था, जब गोल्ड लोन मुहैया कराने वाले कुछ बड़ी एनबीएफसी इस पर स्पष्टीकरण के लिए आरबीआई के पास पहुंचे थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आरबीआई के डिपार्टमेंट ऑफ सुपरविजन ने मुथूट फाइनेंस और मणप्पुरम फाइनेंस जैसे गोल्ड लोन फाइनेंसरों को यह सलाह भेजा था।

    Lemon Tree समेत तीन कंपनियों के प्रमोटर्स ने दिखाया जोश, छुड़ा लिए अपने सारे गिरवी शेयर

    Paytm vs Ola-Uber: ओला-उबर से भिड़ने की पेटीएम की तैयारी, इन शहरों में ऑटो रिक्शा की बुकिंग शुरू

    Moneycontrol News

    Moneycontrol News

    First Published: May 09, 2024 2:13 PM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।