मुथूट फाइनेंस के शेयरों की चमक बढ़ी है। इसकी वजह सोने की कीमतों में उछाल है। इससे कंपनी इस फाइनेंशियल ईयर की ग्रोथ के अपने गाइडेंस में बदलाव कर सकती है। FY24 में कंपनी का गोल्ड एसेट अंडर मैनेजमेंट 18 फीसदी बढ़ा। गोल्ड लोन कंपनियों के लिए कैश में गोल्ड लोन के लिए 20,000 की लिमिट का असर मुथूट के बिजनेस पर नहीं पड़ा। FY25 की पहली तिमाही में कंपनी का गोल्ड लोन एसेट 11 फीसदी बढ़ा। FY24 की अंतिम तिमाही में यह 5 फीसदी बढ़ा था।
