Get App

Muthoot Finance Stocks: मुथूट फाइनेंस के शेयरों में प्रॉफिट बुक करें या निवेश बनाए रखें?

मुथूट फाइनेंस के शेयरों की चमक बढ़ी है। इसकी वजह सोने की कीमतों में उछाल है। सोने की कीमतों में उछाल गोल्ड लोन कंपनियों के लिए फायदेमंद होता है। सोने में तेजी पर गोल्ड लोन लेने में ग्राहकों की दिलचस्पी बढ़ जाती है। उन्हें सोने पर ज्यादा लोन मिलता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 24, 2024 पर 4:20 PM
Muthoot Finance Stocks: मुथूट फाइनेंस के शेयरों में प्रॉफिट बुक करें या निवेश बनाए रखें?
FY25 की पहली तिमाही में मुथूट ग्रुप का कंसॉलेडिटेड एसेट्स साल दर साल आधार पर 28 फीसदी बढ़ा।

मुथूट फाइनेंस के शेयरों की चमक बढ़ी है। इसकी वजह सोने की कीमतों में उछाल है। इससे कंपनी इस फाइनेंशियल ईयर की ग्रोथ के अपने गाइडेंस में बदलाव कर सकती है। FY24 में कंपनी का गोल्ड एसेट अंडर मैनेजमेंट 18 फीसदी बढ़ा। गोल्ड लोन कंपनियों के लिए कैश में गोल्ड लोन के लिए 20,000 की लिमिट का असर मुथूट के बिजनेस पर नहीं पड़ा। FY25 की पहली तिमाही में कंपनी का गोल्ड लोन एसेट 11 फीसदी बढ़ा। FY24 की अंतिम तिमाही में यह 5 फीसदी बढ़ा था।

FY24 की अंतिम तिमाही से गोल्ड लोन बिजनेस में मजबूती

FY25 की पहली तिमाही में मुथूट ग्रुप (Muthoot Group) का कंसॉलेडिटेड एसेट्स साल दर साल आधार पर 28 फीसदी बढ़ा। इसमें नॉन-गोल्ड लोन में 59 फीसदी ग्रोथ का बड़ा हाथ था। होम फाइनेंस, बेलस्टार माइक्रो फाइनेंस और व्हीकल फाइनेंस की ग्रोथ अच्छी रही। FY24 की अंतिम तिमाही से मुथूट के गोल्ड लोन बिजनेस में मजबूती दिख रही है। गोल्ड की कीमतों में आई तेजी से ग्राहक को पहले के मुकाबले अब गोल्ड पर ज्यादा लोन मिल रहा है। अनसेक्योर्ड लोन के नियम आरबीआई के सख्त करने के बाद गोल्ड लोन की डिमांड बढ़ी है। गोल्ड लोन में मुथूट की बाजार हिस्सेदारी बढ़ने के संकेत हैं।

गोल्ड लोन यील्ड 17-18 फीसदी 

सब समाचार

+ और भी पढ़ें