Get App

Multibagger Stock: इस टायर कंपनी ने 9 हजार के निवेश पर ही बना दिया करोड़पति, अभी भी दिख रहा है दम

Multibagger Stock: टायर बनाने वाली दिग्गज एमएनसी Balkrishna Industries के शेयर इस साल 16 फीसदी से अधिक कमजोर हुए हैं। हालांकि लांग टर्म में इसने महज 9 हजार रुपये के निवेश पर करोड़पति बना दिया है और आगे भी इसमें तेजी का रूझान दिख रहा है

Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Nov 21, 2022 पर 2:12 PM
Multibagger Stock: इस टायर कंपनी ने 9 हजार के निवेश पर ही बना दिया करोड़पति, अभी भी दिख रहा है दम
बालकृष्ण इंडस्ट्रीज के शेयर 22 नवंबर 2002 को 1.71 रुपये के भाव (Balkrishna Industries Share Price) पर मिल रहे थे। अब यह 1134 गुना बढ़कर 1938.40 रुपये पर पहुंच चुका है। (Image- Pixabay)

Multibagger Stock: टायर बनाने वाली दिग्गज एमएनसी बालकृष्ण इंडस्ट्रीज के शेयर इस साल 16 फीसदी से अधिक कमजोर हुए हैं। हालांकि लांग टर्म में इसने महज 9 हजार रुपये के निवेश पर करोड़पति बना दिया है और आगे भी इसमें तेजी का रूझान दिख रहा है। मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक Balkrishna Industries में मौजूदा भाव पर निवेश कर करीब 14 फीसदी मुनाफा कमाया जा सकता है। अभी इसके शेयर बीएसई पर 1938.40 रुपये के भाव (Balkrishna Industries Share Price) पर ट्रेड कर रहे हैं। घरेलू ब्रोकरेज फर्म KRChoksey ने इसमें निवेश के लिए 2205 रुपये का टारगेट प्राइस फिक्स किया है। बालकृष्ण इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 37,609.86 करोड़ रुपये है।

महज 9 हजार के निवेश पर बना दिया करोड़पति

बालकृष्ण इंडस्ट्रीज के शेयर 22 नवंबर 2002 को 1.71 रुपये के भाव (Balkrishna Industries Share Price) पर मिल रहे थे। अब यह 1134 गुना बढ़कर 1938.40 रुपये पर पहुंच चुका है यानी कि उस समय इसमें लगाए हुए महज 9 हजार रुपये से ही 20 साल में 1 करोड़ रुपये की पूंजी तैयार हो गई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें