MUTUAL FUNDs : इस गिरते बाजार में भी MUTUAL FUND की खरीदारी जारी है। एक रिपोर्ट के मुताबिक दिसंबर में MF ने लार्जकैप पर ज्यादा फोकस किया है। कहां डाला है MUTUAL FUND ने पैसा पर नजर डालें तो RIL में दिसंबर में MF की तरफ से 5,664 करोड़ रुपए का निवेश किया गया है। वहीं, विशाल मेगामार्ट में एफएफ की तरफ से 4,169 करोड़ रुपए का निवेश हुआ है। एक्सिस बैंक में MF ने 3,228 करोड़ रुपए डाले हैं। जबकि जोमैटो में MF ने 2,380 करोड़ रुपए का निवेश किया है।
