Get App

इन 7 लार्जकैप स्टॉक्स में एक्टिव फंड मैनजर्स ने बनाई बड़ी पोजीशन, हो सकता है तगड़ा मुनाफा

बाजार में आये उतार-चढ़ाव का उपयोग फंड मैनेजर ऐसे शेयरों को खरीदने के लिए करते हैं जो उस समय आकर्षक वैल्यूएशन पर उपलब्ध हों और जिनमें आगे मजबूत संभावनाएं हों

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 22, 2022 पर 3:41 PM
इन 7 लार्जकैप स्टॉक्स में एक्टिव फंड मैनजर्स ने बनाई बड़ी पोजीशन, हो सकता है तगड़ा मुनाफा
यूटीआई ट्रांसपोर्टेशन एंड लॉजिस्टिक्स, डीएसपी फोकस और आईटीआई वैल्यू फंड ने EICHER MOTORS में पोजीशन ली है। इसमें जियोजित और आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने भी खरीदारी की रेटिंग दी है

वैश्विक और घरेलू फैक्टर्स के कारण पिछले एक साल में भारतीय इक्विटी बाजारों ने रोलरकोस्टर की सवारी का अनुभव किया है यानी कि काफी उतार-चढ़ाव और अचानक होने वाली बिकवाली जैसे भयावह या खरीदारी जैसे रोमांचक सत्रों का सामना किया है। फंड मैनेजर ऐसे मौकों का इस्तेमाल उन शेयरों को खरीदने के लिए करते हैं जो उस समय आकर्षक वैल्यूएशन पर उपलब्ध हों। जिनमें आगे मजबूत संभावनाएं नजर आती हों। यहां पर टॉप लार्जकैप स्टॉक्स दिए गए हैं जिनमें एक्टिव फंड मैनेजरों ने पिछले दो महीनों में नई पोजीशन ली है। Source: ACEMF

आयशर मोटर्स (EICHER MOTORS)

यूटीआई ट्रांसपोर्टेशन एंड लॉजिस्टिक्स, डीएसपी फोकस और आईटीआई वैल्यू फंड (UTI Transportation & Logistics, DSP Focus and ITI Value Fund) जैसी स्कीम्स ने स्टॉक में महत्वपूर्ण पोजीशन ली है। जियोजित और आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज जैसे ब्रोकरों ने स्टॉक में 'खरीदारी' की रेटिंग दी है जबकि एक्सिस डायरेक्ट और एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने इस पर 'होल्ड' रेटिंग दी है (पिछले तीन महीनों में जारी उनकी रिपोर्ट पर आधारित)।

एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी (HDFC LIFE INSUREANCE CO)

मोतीलाल ओसवाल फोकस 25, फ्रैंकलिन इंडिया ब्लूचिप और मोतीलाल ओसवाल इक्विटी हाइब्रिड फंड (Motilal Oswal Focused 25, Franklin India Bluechip and Motilal Oswal Equity Hybrid Fund) ने स्टॉक में उल्लेखनीय खरीदारी की है। BOBCAPS और आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने स्टॉक पर 'खरीदारी' का कॉल दिया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें