वैश्विक और घरेलू फैक्टर्स के कारण पिछले एक साल में भारतीय इक्विटी बाजारों ने रोलरकोस्टर की सवारी का अनुभव किया है यानी कि काफी उतार-चढ़ाव और अचानक होने वाली बिकवाली जैसे भयावह या खरीदारी जैसे रोमांचक सत्रों का सामना किया है। फंड मैनेजर ऐसे मौकों का इस्तेमाल उन शेयरों को खरीदने के लिए करते हैं जो उस समय आकर्षक वैल्यूएशन पर उपलब्ध हों। जिनमें आगे मजबूत संभावनाएं नजर आती हों। यहां पर टॉप लार्जकैप स्टॉक्स दिए गए हैं जिनमें एक्टिव फंड मैनेजरों ने पिछले दो महीनों में नई पोजीशन ली है। Source: ACEMF
