भारतीय शेयर बाजार में निवेश करने के लिए नए इंवेस्टर्स तेजी से इंडेक्स फंड को तरजीह दे रहे हैं। लंबी अवधि में संपत्ति बनाने की चाह रखने वाले इंवेस्टर्स के बीच इंडेक्स फंड लोकप्रिय हो रहे हैं। ये फंड किसी खास मार्केट इंडेक्स की नकल करते हैं और ट्रांसपेरेंट इंवेस्टमेंट स्ट्रेटेजी देते हैं। इंडेक्स फंड बाजार के परफॉर्मेंस को मैच करने का प्रयास करते हैं, यही इनकी और एक्टिव फंडों के बीच सबसे बड़ा अंतर है। एक्टिव फंड बाजार को लगातार हराने का प्रयास करते हैं।