Get App

Mutual Funds: कमाई का ये भी है एक तरीका, इंडेक्स फंड से लॉन्ग टर्म में बन सकता है पैसा!

ये फंड किसी खास मार्केट इंडेक्स की नकल करते हैं और ट्रांसपेरेंट इंवेस्टमेंट स्ट्रेटेजी देते हैं इंडेक्स फंड बाजार के परफॉर्मेंस को मैच करने का प्रयास करते हैं, यही इनकी और एक्टिव फंडों के बीच सबसे बड़ा अंतर है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 15, 2024 पर 10:50 PM
Mutual Funds: कमाई का ये भी है एक तरीका, इंडेक्स फंड से लॉन्ग टर्म में बन सकता है पैसा!
इंडेक्स फंड बाजार के परफॉर्मेंस को मैच करने का प्रयास करते हैं।

भारतीय शेयर बाजार में निवेश करने के लिए नए इंवेस्टर्स तेजी से इंडेक्स फंड को तरजीह दे रहे हैं। लंबी अवधि में संपत्ति बनाने की चाह रखने वाले इंवेस्टर्स के बीच इंडेक्स फंड लोकप्रिय हो रहे हैं। ये फंड किसी खास मार्केट इंडेक्स की नकल करते हैं और ट्रांसपेरेंट इंवेस्टमेंट स्ट्रेटेजी देते हैं। इंडेक्स फंड बाजार के परफॉर्मेंस को मैच करने का प्रयास करते हैं, यही इनकी और एक्टिव फंडों के बीच सबसे बड़ा अंतर है। एक्टिव फंड बाजार को लगातार हराने का प्रयास करते हैं।

एनालिसिस

इंडेक्स फंड किसी इंडेक्स, जैसे BSE Sensex या NSE Nifty 50 की स्ट्रक्चर को दर्शाते हुए उसका एमुलेशन करते हैं। यह इंवेस्टमेंट स्ट्रेटेजी एक्टिव रूप से फंड मैनेज करने के तरीके से अलग है, जहां फंड मैनेजर बेहतर पोर्टफोलियो बनाने के लिए लगातार एनालिसिस करते हैं।

इंडेक्स फंड के लोकप्रिय होने के कारण

सब समाचार

+ और भी पढ़ें