Get App

शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बाद क्या म्यूचुअल फंड निवेश की स्ट्रैटेजी में बदलाव जरूरी है?

शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव की वजह से निवेशकों में घबराहट का माहौल है। पिछले हफ्ते रिकॉर्ड हाई पर पहुंचने के बाद BSE सेंसेक्स में तकरीबन 3,000 अंकों की गिरावट है, जबकि NSE का निफ्टी सूचकांक 4 पर्सेंट लुढ़क चुका है। सेंसेक्स में 23 जनवरी को 1,000 अंकों की गिरावट देखने को मिली, जबकि 24 जनवरी को यह 689 ऊपर चढ़ गया

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 24, 2024 पर 9:23 PM
शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बाद क्या म्यूचुअल फंड निवेश की स्ट्रैटेजी में बदलाव जरूरी है?
पिछले दो साल में म्यूचुअल फंडों के जरिये स्मॉल-कैप और मिड-कैप में काफी निवेश हुआ है।

शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव की वजह से निवेशकों में घबराहट का माहौल है। पिछले हफ्ते रिकॉर्ड हाई पर पहुंचने के बाद BSE सेंसेक्स में तकरीबन 3,000 अंकों की गिरावट है, जबकि NSE का निफ्टी सूचकांक 4 पर्सेंट लुढ़क चुका है। सेंसेक्स में 23 जनवरी को 1,000 अंकों की गिरावट देखने को मिली, जबकि 24 जनवरी को यह 689 ऊपर चढ़ गया। शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के इस माहौल में क्या निवेशकों को अपने म्यूचुअल फंड इनवस्टमेंट रोडमैप की समीक्षा करनी चाहिए?

गिरावट की वजह

सेंसेक्स और निफ्टी50 में 23 जनवरी को 1.5-1.5 पर्सेंट की गिरावट हुई। इस दिन फार्मा को छोड़कर सभी सेक्टर के शेयरों में बिकवाली देखने को मिली। स्टॉक्सबॉक्स (StoxBox) में टेक्निकल एंड डेरिवेटिव एनालिस्ट अवधूत बागकर ने बताया, ' प्रमुख सूचकांकों में शुरुआत बढ़त के साथ हुई, लेकिन दिन में कारोबारा के दौरान सूचकांक एक महीने के निचले स्तर पर पहुंच गए। कुल 13 में से 11 सेक्टरों में गिरावट थी। सबसे ज्यादा गिरावट निफ्टी मीडिया और रियल्टी सेक्टरों में थी। मिड-कैप और स्मॉल-कैप सूचकांकों में 3-3 पर्सेंट की गिरावट रही।'

एक्सपर्ट्स के मुताबिक, बाजार में करेक्शन की मुख्य वजह फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (FIIs) द्वारा लगातार बिकवाली रही, जिन्हें पिछले 5 सत्रों में 27,830 करोड़ के शेयरों की बिक्री की। इसके अलावा, यह भी खबर है कि सेबी फॉरेन पोर्टफोलियो इनवेस्टर्स (FPIs) से जुड़े नियमों में सख्ती कर रहा है। निवेशकों को आने वाले दिनों में FPIs द्वारा और बिकवाली की उम्मीद है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें