शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव की वजह से निवेशकों में घबराहट का माहौल है। पिछले हफ्ते रिकॉर्ड हाई पर पहुंचने के बाद BSE सेंसेक्स में तकरीबन 3,000 अंकों की गिरावट है, जबकि NSE का निफ्टी सूचकांक 4 पर्सेंट लुढ़क चुका है। सेंसेक्स में 23 जनवरी को 1,000 अंकों की गिरावट देखने को मिली, जबकि 24 जनवरी को यह 689 ऊपर चढ़ गया। शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के इस माहौल में क्या निवेशकों को अपने म्यूचुअल फंड इनवस्टमेंट रोडमैप की समीक्षा करनी चाहिए?