मई में इक्विटी म्यूचुअल फंडों में रिकॉर्ड निवेश हुआ। इस दौरान, म्यूचुअल फंडों में निवेश 83.46 पर्सेंट बढ़कर 34,697 करोड़ रुपये हो गया। एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स ऑफ इंडिया (AMFI) की तरफ से 10 जून को जारी आंकड़ों के मुताबिक, मई में लगातार 39वें महीने ओपन-एंडेड इक्विटी फंड में म्यूचुअल फंडों का इनफ्लो पॉजिटव जोन में रहा। मई 2024 में पहली इक्विटी म्यूचुअल फंडों में नेट निवेश 30,000 करोड़ रुपये के पार चला गया।
