कमजोरी के दौर में भी इन स्मॉलकैप आईटी शेयरों पर म्यूचुअल फंडों ने बनाए रखा है विश्वास, आइए डालतें हैं इन पर एक नजर

आईटी सेक्टर की अधिकांश कंपनियां नकदी के मामले में काफी मजबूत हैं और इनको अच्छे बैलेंसशीट और हेल्दी अर्निंग ग्रोथ के लिए जाना जाता है

अपडेटेड Aug 23, 2022 पर 11:25 AM
Story continues below Advertisement
आईटी सेक्टर के तमाम स्टॉक अब तक काफी टूट चुके हैं और इस समय काफी अच्छे वैल्यूएशन पर मिल रहे हैं

साल 2022 का अब तक का समय आईटी शेयरों के लिए काफी खराब रहा है। अमेरिका में मंदी के डर के चलते आईटी शेयरों की भारी पिटाई हुई है। इस साल अब तक निफ्टी आईटी (TRI) में 21 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है जबकि निफ्टी 50 (TRI)में 5 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है। मुख्यत आईटी स्टॉक में निवेश करने वाले म्यूचुअल फंड स्कीमों ने भी इस अवधि में औसतन 18 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है। आईटी सेक्टर की अधिकांश कंपनियां नकदी के मामले में काफी मजबूत हैं और इनको अच्छे बैलेंसशीट और हेल्दी अर्निंग ग्रोथ के लिए जाना जाता है। आईटी सेक्टर के तमाम स्टॉक अब तक काफी टूट चुके हैं और इस समय काफी अच्छे वैल्यूएशन पर मिल रहे हैं। हाल के दिनों में ग्रोथ की अनुकूल संभावनाओं के बीच चुनिंदा स्मॉलकैप आईटी कंपनियों में अच्छी मजबूती देखने को मिली है। यहां हम उन टॉप स्मॉलकैप आईटी स्टॉक्स की सूची दे रहे हैं जिनको एक्टिव म्यूचुअल फंड स्कीमों ने अपने पोर्टफोलियो में बनाए रखा है। यह आंकड़ें 31 जुलाई 2022 तक के हैं और इनको हमने ACEMF से लिया है।

आइए डालते हैं इन पर एक नजर

Birlasoft- यह स्टॉक कुल 41 म्यूचुअल फंड स्कीमों में शामिल है। इनमें Axis Small Cap, ICICI Pru Smallcap, IDFC Emerging Businesses के नाम शामिल हैं। इसमें हुए निवेश की मार्केट वैल्यू 1,584 करोड़ रुपये है।


Cyient- यह स्टॉक कुल 40 म्यूचुअल फंड स्कीमों में शामिल है। इनमें Aditya Birla SL Digital India, Franklin India Technology, ICICI Pru Smallcap के नाम शामिल हैं। इसमें हुए निवेश की मार्केट वैल्यू 2,052 करोड़ रुपये है।

KPIT Technologies- यह स्टॉक कुल 24 म्यूचुअल फंड स्कीमों में शामिल है। इनमें Sundaram Small Cap, Franklin India Smaller Cos, PGIM India Small Cap के नाम शामिल हैं। इसमें हुए निवेश की मार्केट वैल्यू 1,246 करोड़ रुपये है।

eClerx Services- यह स्टॉक कुल 23 म्यूचुअल फंड स्कीमों में शामिल है। इनमें HDFC Small Cap, L&T Focused Equity के नाम शामिल है। इसमें हुए निवेश की मार्केट वैल्यू 1,392 करोड़ रुपये हैं।

Zensar Technologies- यह स्टॉक कुल 23 म्यूचुअल फंड स्कीमों में शामिल है। इनमें IDFC Emerging Businesses, ICICI Pru Smallcap, ICICI Pru Dividend Yield Equity के नाम शामिल हैं। इसमें हुए निवेश की मार्केट वैल्यू 684 करोड़ रुपये है।

Affle (India)- यह स्टॉक कुल 20 म्यूचुअल फंड स्कीमों में शामिल है। इनमें Franklin India Opportunities, Franklin India Technology, Nippon India Focused Equity के नाम शामिल हैं। इसमें हुए निवेश की मार्केट वैल्यू 729 करोड़ रुपये है।

Firstsource Solutions- यह स्टॉक कुल 20 म्यूचुअल फंड स्कीमों में शामिल है। इनमें HDFC Small Cap, Kotak Multicap, UTI Small Cap and UTI Core Equity के नाम शामिल हैं। इसमें हुए निवेश की मार्केट वैल्यू 918 करोड़ रुपये है।

Sonata Software- यह स्टॉक कुल 14 म्यूचुअल फंड स्कीमों में शामिल है। इनमें HDFC Small Cap, L&T Emerging Businesses, Aditya Birla SL Digital India और HDFC Children's Gift Fund के नाम शामिल हैं। इसमें हुए निवेश की मार्केट वैल्यू 988 करोड़ रुपये है।

Just Dial- यह स्टॉक कुल 8 म्यूचुअल फंड स्कीमों में शामिल है। इनमें Quant Value, Nippon India Small Cap और DSP Midcap fund के नाम शामिल हैं। इसमें हुए निवेश की मार्केट वैल्यू 276 करोड़ रुपये है।

Newgen Software Technologies- यह स्टॉक कुल 6 म्यूचुअल फंड स्कीमों में शामिल है। इनमें PGIM India ELSS Tax Saver, HDFC Children's Gift के नाम शामिल हैं। इसमें हुए निवेश की मार्केट वैल्यू 96 करोड़ रुपये है।

Intellect Design Arena- यह स्टॉक कुल 4 म्यूचुअल फंड स्कीमों में शामिल है। इनमें ITI Small Cap, Nippon India Value and Nippon India Small Cap fund के नाम शामिल हैं। इसमें हुए निवेश की मार्केट वैल्यू 117 करोड़ रुपये है।

Hot Stocks: गिरावट में सस्ते में मिल रहे अच्छे स्टॉक, 3-4 हफ्ते में डबल डिजिट कमाई के लिए इन शेयरों पर रहे नजर

NIIT- यह स्टॉक कुल 5 म्यूचुअल फंड स्कीमों में शामिल है। इनमें Nippon India Small Cap, Union Value Discovery, Union Small Cap और ICICI Pru ESG के नाम शामिल हैं। इसमें हुए निवेश की मार्केट वैल्यू 387 करोड़ रुपये है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Aug 23, 2022 11:25 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।