साल 2022 का अब तक का समय आईटी शेयरों के लिए काफी खराब रहा है। अमेरिका में मंदी के डर के चलते आईटी शेयरों की भारी पिटाई हुई है। इस साल अब तक निफ्टी आईटी (TRI) में 21 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है जबकि निफ्टी 50 (TRI)में 5 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है। मुख्यत आईटी स्टॉक में निवेश करने वाले म्यूचुअल फंड स्कीमों ने भी इस अवधि में औसतन 18 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है। आईटी सेक्टर की अधिकांश कंपनियां नकदी के मामले में काफी मजबूत हैं और इनको अच्छे बैलेंसशीट और हेल्दी अर्निंग ग्रोथ के लिए जाना जाता है। आईटी सेक्टर के तमाम स्टॉक अब तक काफी टूट चुके हैं और इस समय काफी अच्छे वैल्यूएशन पर मिल रहे हैं। हाल के दिनों में ग्रोथ की अनुकूल संभावनाओं के बीच चुनिंदा स्मॉलकैप आईटी कंपनियों में अच्छी मजबूती देखने को मिली है। यहां हम उन टॉप स्मॉलकैप आईटी स्टॉक्स की सूची दे रहे हैं जिनको एक्टिव म्यूचुअल फंड स्कीमों ने अपने पोर्टफोलियो में बनाए रखा है। यह आंकड़ें 31 जुलाई 2022 तक के हैं और इनको हमने ACEMF से लिया है।