Get App

कमजोरी के दौर में भी इन स्मॉलकैप आईटी शेयरों पर म्यूचुअल फंडों ने बनाए रखा है विश्वास, आइए डालतें हैं इन पर एक नजर

आईटी सेक्टर की अधिकांश कंपनियां नकदी के मामले में काफी मजबूत हैं और इनको अच्छे बैलेंसशीट और हेल्दी अर्निंग ग्रोथ के लिए जाना जाता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 23, 2022 पर 11:25 AM
कमजोरी के दौर में भी इन स्मॉलकैप आईटी शेयरों पर म्यूचुअल फंडों ने बनाए रखा है विश्वास, आइए डालतें हैं इन पर एक नजर
आईटी सेक्टर के तमाम स्टॉक अब तक काफी टूट चुके हैं और इस समय काफी अच्छे वैल्यूएशन पर मिल रहे हैं

साल 2022 का अब तक का समय आईटी शेयरों के लिए काफी खराब रहा है। अमेरिका में मंदी के डर के चलते आईटी शेयरों की भारी पिटाई हुई है। इस साल अब तक निफ्टी आईटी (TRI) में 21 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है जबकि निफ्टी 50 (TRI)में 5 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है। मुख्यत आईटी स्टॉक में निवेश करने वाले म्यूचुअल फंड स्कीमों ने भी इस अवधि में औसतन 18 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है। आईटी सेक्टर की अधिकांश कंपनियां नकदी के मामले में काफी मजबूत हैं और इनको अच्छे बैलेंसशीट और हेल्दी अर्निंग ग्रोथ के लिए जाना जाता है। आईटी सेक्टर के तमाम स्टॉक अब तक काफी टूट चुके हैं और इस समय काफी अच्छे वैल्यूएशन पर मिल रहे हैं। हाल के दिनों में ग्रोथ की अनुकूल संभावनाओं के बीच चुनिंदा स्मॉलकैप आईटी कंपनियों में अच्छी मजबूती देखने को मिली है। यहां हम उन टॉप स्मॉलकैप आईटी स्टॉक्स की सूची दे रहे हैं जिनको एक्टिव म्यूचुअल फंड स्कीमों ने अपने पोर्टफोलियो में बनाए रखा है। यह आंकड़ें 31 जुलाई 2022 तक के हैं और इनको हमने ACEMF से लिया है।

आइए डालते हैं इन पर एक नजर

Birlasoft- यह स्टॉक कुल 41 म्यूचुअल फंड स्कीमों में शामिल है। इनमें Axis Small Cap, ICICI Pru Smallcap, IDFC Emerging Businesses के नाम शामिल हैं। इसमें हुए निवेश की मार्केट वैल्यू 1,584 करोड़ रुपये है।

Cyient- यह स्टॉक कुल 40 म्यूचुअल फंड स्कीमों में शामिल है। इनमें Aditya Birla SL Digital India, Franklin India Technology, ICICI Pru Smallcap के नाम शामिल हैं। इसमें हुए निवेश की मार्केट वैल्यू 2,052 करोड़ रुपये है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें