एक्टिव और पैसिव इन्वेस्टिंग के बीच अंतर की एक लाइन खीचने वाली स्मार्ट बीटा स्ट्रैटजी भारत में अपनी पहचान बना रही है। हाल के दिनों में एनएसई ने कई इस तरह के फैक्टर सूचकांक लॉन्च किए हैं जो वैल्यू, अल्फा, वोलैटिलिटी और मोमेंटम पर आधारित हैं। म्यूचुअल फंडों ने भी इन सूचकांकों को ट्रैक करने वाले तमाम स्कीम लॉन्च किए हैं। इसी तरह की एक स्कीम पिछले साल कोटक म्यूचुअल फंड ने भी लॉन्च की थी जिसका नाम Kotak Nifty Alpha 50 ETF (KNA50) है।