Get App

म्यूचुअल फंड स्कीमों में शामिल हाई अल्फा स्मॉल कैप स्टॉक्स जिनमें है कमाई की जोरदार उम्मीद

निफ्टी अल्फा 50 इंडेक्स ने एनएसई पर लिस्टेड हाई अल्फा वाली सिक्योरिटीज के प्रदर्शन का आकंलन किया जाता है। इस इंडेक्स में हाई अल्फा वाले 50 स्टॉक्स शामिल होते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 05, 2022 पर 1:19 PM
म्यूचुअल फंड स्कीमों में शामिल हाई अल्फा स्मॉल कैप स्टॉक्स जिनमें है कमाई की जोरदार उम्मीद
Kotak Mahindra AMC के अभिषेक बिसेन का कहना है कि अल्फा 50 इंडेक्स की दुनिया बहुत बड़ी है। इनमें करीब 300 स्टॉक्स का चुनाव किया जाता है। अल्फा 50 की तुलना में दूसरे अल्फा इंडेक्स में सिर्फ 100 या 200 स्टॉक्स में से ही चुनाव किया जाता है

एक्टिव और पैसिव इन्वेस्टिंग के बीच अंतर की एक लाइन खीचने वाली स्मार्ट बीटा स्ट्रैटजी भारत में अपनी पहचान बना रही है। हाल के दिनों में एनएसई ने कई इस तरह के फैक्टर सूचकांक लॉन्च किए हैं जो वैल्यू, अल्फा, वोलैटिलिटी और मोमेंटम पर आधारित हैं। म्यूचुअल फंडों ने भी इन सूचकांकों को ट्रैक करने वाले तमाम स्कीम लॉन्च किए हैं। इसी तरह की एक स्कीम पिछले साल कोटक म्यूचुअल फंड ने भी लॉन्च की थी जिसका नाम Kotak Nifty Alpha 50 ETF (KNA50) है।

निफ्टी अल्फा 50 इंडेक्स ने एनएसई पर लिस्टेड हाई अल्फा वाली सिक्योरिटीज के प्रदर्शन का आकंलन किया जाता है। इस इंडेक्स में हाई अल्फा वाले 50 स्टॉक्स शामिल होते हैं। जिसकी गणना पिछले 1 साल के प्राइस डेटा के आधार पर की जाती है। इन स्टॉक्स का चुनाव ऐसे 300 टॉप कंपनियों में से किया जाता है जिनका पिछले 6 महीने का औसत फ्री फ्लोट मार्केट कैपिटलाइजेशन और औसत डेली टर्नओवर सबसे ज्यादा होता है।

Hot Stocks: 2-3 हफ्तों में ही करना चाहते हैं जोरदार कमाई तो इन शेयरों को अपने पोर्टफोलियो में करें शामिल

Kotak Mahindra AMC के अभिषेक बिसेन का कहना है कि अल्फा 50 इंडेक्स की दुनिया बहुत बड़ी है। इनमें करीब 300 स्टॉक्स का चुनाव किया जाता है। अल्फा 50 की तुलना में दूसरे अल्फा इंडेक्स में सिर्फ 100 या 200 स्टॉक्स में से ही चुनाव किया जाता है। अपनी आक्रामक निवेश रणनीति के चलते ल़ॉन्ग टर्म में इसने ब्रॉडर मार्केट के सूचकांक की तुलना में काफी बेहतर प्रदर्शन किया है। यह हाई रिस्क हाई रिटर्न निवेश रणनीति पर आधारित है जो ऐसे निवेशकों के लिए सही है जो ज्यादा जोखिम ले सकते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें