Get App

LargeCap or MidCap: लॉर्ज या मिडकैप, मार्केट की उठा-पटक में किस फंड में पैसे लगाना सही?

LargeCap or MidCap: पिछले साल अक्टूबर महीने से विदेशी निवेशकों की बिकवाली ने घरेलू मार्केट को करारा झटका दिया था। उसके बाद टैरिफ वार ने भी जियोपॉलिटिकल टेंशन के साथ मिलकर मार्केट को हिला दिया। पिछले कुछ समय से मार्केट में रिकवरी का रुझान दिख रहा है लेकिन मार्केट में वोलैटिलिटी बनी हुई है। ऐसे में निवेश की स्ट्रैटेजी क्या होनी चाहिए?

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड May 14, 2025 पर 1:38 PM
LargeCap or MidCap: लॉर्ज या मिडकैप, मार्केट की उठा-पटक में किस फंड में पैसे लगाना सही?
वोलेटाइल मार्केट में लार्ज और मिडकैप के मिक्सचर में पैसे डालें जाएं तो अपने पोर्टफोलियो को मजबूत रखा जा सकता है।

LargeCap or MidCap: घरेलू स्टॉक मार्केट में उठा-पटक बनी हुई है। करीब दो दिन पहले यानी सोमवार 12 मई को 11 महीनों में सबसे तेज 3 फीसदी से भी अधिक स्पीड से सेंसेक्स और निफ्टी 50 ऊपर भागे थे लेकिन अगले ही दिन ये 1 फीसदी से अधिक टूट गए। ऐसे वोलेटाइल मार्केट में लार्ज और मिडकैप के मिक्सचर में पैसे डालें जाएं तो अपने पोर्टफोलियो को मजबूत रखा जा सकता है। फॉर्च्यून फिनसेक प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक सुरेश काकानी का ऐसा ही मानना है। उनका मानना है कि ऐसी वोलैटिलिटी में लार्ज और मिड-कैप फंड निवेश का अच्छा विकल्प दे सकता है जो मार्केट में स्थापित दिग्गज कंपनियों के साथ-साथ ग्रोथ करने वाले उभरती कंपनियों में निवेश करके स्थिरता और ग्रोथ का शानदार मिश्रण पेश करता है।

LargeCap or MidCap: दोनों के मिक्सचर में निवेश क्यों?

सुरेश काकानी के मुताबिक लार्ज-कैप और मिड-कैप शेयरों को मिलाकर एक संतुलित पोर्टफोलियो तैयार किया जा सकता है जिसमें रिस्क भी मैनेज कर सकते हैं और रिटर्न भी अच्छा हासिल कर सकते हैं। इन दोनों का मिक्सचर लॉन्ग टर्म में एसेट बनाने के लिए बड़ी भूमिका निभा सकते हैं। लार्ज-कैप कंपनियां अपने मजबूत ट्रैक रिकॉर्ड और रिस्क सहने की क्षमता के चलते पोर्टफोलियो को स्थिरता प्रदान करती हैं, जबकि मिड-कैप स्टॉक्स में हाई रिटर्न की गुंजाइश रहती है। सुरेश काकानी के मुताबिक जब मंदी आती है तो लॉर्ज कैप कंपनियां पोर्टफोलियो को अधिक गिरने नहीं देती हैं तो मिड-कैप कंपनियां रिकवरी के दौर में तेजी से इसे ऊपर चढ़ाती हैं। इससे पोर्टफोलियो मजबूत बना रहता है।

क्या है लार्जकैप और मिडकैप का मतलब?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें