Mutual Fund: मौजूदा वित्त वर्ष की पहली छमाही (अप्रैल-सितंबर) में मिड-कैप और स्मॉल-कैप म्यूचुअल फंड स्कीम में निवेशकों ने जमकर निवेश किया है। इन स्कीम्स में करीब 30,342 करोड़ रुपये का निवेश आया है। एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (Amfi) के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। इन स्कीम में निवेश करने वाले निवेशकों को काफी अच्छा रिटर्न मिला है, जिसके चलते इनके प्रति आकर्षण बना हुआ है।