MFs Shopping: घरेलू स्टॉक मार्केट में भारी उतार-चढ़ाव है लेकिन इक्विटी म्यूचुअल फंडों में तगड़ा पैसा आ रहा है। पिछले दो साल में यह पॉजिटिव बना हुआ है। पिछले महीने सितंबर की बात करें तो इक्विटी फंडों में 14091 करोड़ रुपये के शेयरों की नेट खरीदारी हुई। कैश रखने की बजाय फंड मैनेजर्स ने मार्केट में पैसे लगाने का नया मौका देखा और पैसे लगा दिए। ACEMF पर मौजूद आंकड़ों के हिसाब से यहां ऐसे कुछ शेयरों की सूची दी जा रही है जिन्हें म्यूचुअल फंडों ने पिछले महीने खरीदा है। इसमें कुछ ऐसे शेयर भी हैं, जो अभी हाल ही में लिस्ट हुए हैं।