Get App

MFs Shopping: नए शेयरों की म्यूचुअल फंडों ने की शॉपिंग, अपने पोर्टफोलियो से करें मिलान

MFs Shopping: सितंबर में इक्विटी फंडों में 14091 करोड़ रुपये के शेयरों की नेट खरीदारी हुई। कैश रखने की बजाय फंड मैनेजर्स ने मार्केट में पैसे लगाने का नया मौका देखा और पैसे लगा दिए। ACEMF पर मौजूद आंकड़ों के हिसाब से यहां ऐसे कुछ शेयरों की सूची दी जा रही है जिन्हें म्यूचुअल फंडों ने पिछले महीने खरीदा है। इसमें कुछ ऐसे शेयर भी हैं, जो अभी हाल ही में लिस्ट हुए हैं

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Oct 20, 2023 पर 10:10 AM
MFs Shopping: नए शेयरों की म्यूचुअल फंडों ने की शॉपिंग, अपने पोर्टफोलियो से करें मिलान
MFs Shopping: घरेलू स्टॉक मार्केट में भारी उतार-चढ़ाव है लेकिन इक्विटी म्यूचुअल फंडों में तगड़ा पैसा आ रहा है।

MFs Shopping: घरेलू स्टॉक मार्केट में भारी उतार-चढ़ाव है लेकिन इक्विटी म्यूचुअल फंडों में तगड़ा पैसा आ रहा है। पिछले दो साल में यह पॉजिटिव बना हुआ है। पिछले महीने सितंबर की बात करें तो इक्विटी फंडों में 14091 करोड़ रुपये के शेयरों की नेट खरीदारी हुई। कैश रखने की बजाय फंड मैनेजर्स ने मार्केट में पैसे लगाने का नया मौका देखा और पैसे लगा दिए। ACEMF पर मौजूद आंकड़ों के हिसाब से यहां ऐसे कुछ शेयरों की सूची दी जा रही है जिन्हें म्यूचुअल फंडों ने पिछले महीने खरीदा है। इसमें कुछ ऐसे शेयर भी हैं, जो अभी हाल ही में लिस्ट हुए हैं।

RR Kabel

इलेक्ट्रिकल प्रोडक्ट्स बनाने वाली आरआर कबेल की पिछले महीने 20 सितंबर को मार्केट में एंट्री हुई थी। यह एचडीएफसी नॉन-साइक्लिकल कंज्यूमर, टाटा हाउसिंग अपॉर्च्यूनिटीज और एक्सिस वैल्यू समेत 46 म्यूचुअल फंड स्कीम्स में शामिल हुआ।

Sai Silks (Kalamandir)

सब समाचार

+ और भी पढ़ें