Credit Cards

Aakash में कंट्रोलिंग स्टेक बेचना चाहते हैं बायजू रवींद्रन! तलाश रहे खरीदार

आकाश चौधरी और उनके परिवार ने PE फर्म ब्लैकस्टोन के साथ मिलकर अप्रैल 2021 में AESL को Byju’s की पेरेंट कंपनी थिंक एंड लर्न प्राइवेट लिमिटेड (TLPL) को 95 करोड़ डॉलर में बेचा था। हालाकि बिक्री को अभी तक अंतिम रूप नहीं दिया गया है। रवींद्रन ने AESL के लिए 7,000-8,000 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन का लक्ष्य रखा है, जो AESL की खरीद के वक्त निर्धारित अधिग्रहण मूल्य के अनुरूप है

अपडेटेड Oct 20, 2023 पर 9:47 AM
Story continues below Advertisement
कार्लाइल जैसी PEs, AESL को दोबारा खरीदने में AESL के पूर्व सीईओ और इसकी फाउंडर फैमिली के सदस्य आकाश चौधरी को सपोर्ट करने के लिए तैयार हैं।

Byju’s के फाउंडर और सीईओ बायजू रवींद्रन (Byju Raveendran) आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (AESL) में कंट्रोलिंग स्टेक की बिक्री की संभावना तलाश रहे हैं। इसके लिए उन्होंने प्राइवेट इक्विटी (PE) फर्म्स के साथ बातचीत शुरू की है। यह बात इकोनॉमिक टाइम्स न्यूजपेपर की एक रिपोर्ट में कही गई है। रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि इन PE फर्म्स में बेन कैपिटल और केकेआर आदि शामिल हैं। Byju's ने अप्रैल 2021 में AESL का अधिग्रहण किया था।

दूसरी ओर कार्लाइल जैसी PEs, AESL को दोबारा खरीदने में AESL के पूर्व सीईओ और इसकी फाउंडर फैमिली के सदस्य आकाश चौधरी को सपोर्ट करने के लिए तैयार हैं। चौधरी और उनके परिवार ने पीई फर्म ब्लैकस्टोन के साथ मिलकर अप्रैल 2021 में AESL को Byju’s की पेरेंट कंपनी थिंक एंड लर्न प्राइवेट लिमिटेड (TLPL) को 95 करोड़ डॉलर में बेचा था। हालाकि बिक्री को अभी तक अंतिम रूप नहीं दिया गया है।

इन फैक्टर्स पर निर्भर करेगा कोई भी फैसला


AESL को लेकर चल रही बातचीत शुरुआती चरण में है और कोई भी फैसला वैल्यूएशंस, ड्यू डिलीजेंस, शेयरधारकों की मंजूरी और हेज फंड डेविडसन केम्पनर (डीके) की सहमति जैसे फैक्टर्स पर निर्भर करेगा। हालांकि रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि Byju's के स्पोक्सपर्सन ने AESL में किसी भी तरह की हिस्सेदारी बिक्री के प्लान से इनकार किया है।

कच्चे तेल में और उबाल, मिडिल ईस्ट की टेंशन नहीं गिरने दे रही कीमत

चौधरी से कॉन्टैक्ट करने की खबर

ये बातचीत उन रिपोर्ट्स से मेल खाती हैं, जिनमें कहा गया है कि बायजू ने चौधरी से संपर्क किया है। हो सकता है कि यह कंपनी में चौधरी के पुराने रोल में वापसी को लेकर और अभिषेक माहेश्वरी के रिप्लेसमेंट के तौर पर हो। माहेश्वरी ने पिछले महीने AESL को छोड़ दिया था। रिपोर्ट में कहा गया है कि यह संभावित व्यवस्था Byju’s के साथ लंबे समय से लंबित स्टॉक-स्वैप समझौते को अंतिम रूप देने से जुड़ी है, जिसे शुरुआत में 2021 अधिग्रहण सौदे के हिस्से के रूप में घोषित किया गया था। रवींद्रन ने AESL के लिए 7,000-8,000 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन का लक्ष्य रखा है, जो AESL की खरीद के वक्त निर्धारित अधिग्रहण मूल्य के अनुरूप है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।