Get App

Mutual Funds vs FII: म्यूचुअल फंड्स को पसंद आए ये आईटी शेयर, विदेशी निवेशकों की धड़ाधड़ बिकवाली ने दिया मौका

Mutual Funds vs FII: पिछले महीने अप्रैल में म्यूचुअल फंड्स ने आईटी शेयरों की ऐसे समय में जमकर खरीदारी की, जब विदेशी निवेशकों ने इसकी ताबड़तोड़ बिकवाली की। विदेशी निवेशकों ने आईटी शेयरों की ही पिछले महीने सबसे अधिक बिकवाली की थी और म्यूचुअल फंड ने सबसे अधिक खरीदारी भी इसमें ही की थी। चेक करें किस सेक्टर में म्यूचुअल फंड्स और विदेशी ने ताबड़तोड़ खरीदारी की और किसमें बिकवाली की

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड May 15, 2025 पर 12:44 PM
Mutual Funds vs FII: म्यूचुअल फंड्स को पसंद आए ये आईटी शेयर, विदेशी निवेशकों की धड़ाधड़ बिकवाली ने दिया मौका
Mutual Funds vs FII: पिछले महीने अप्रैल में म्यूचुअल फंड्स ने आईटी शेयरों की जमकर खरीदारी की तो दूसरी तरफ विदेशी निवेशकों ने इसकी ताबड़तोड़ बिकवाली की।

Mutual Funds vs FII: पिछले महीने अप्रैल में म्यूचुअल फंड्स ने आईटी शेयरों की जमकर खरीदारी की तो दूसरी तरफ विदेशी निवेशकों ने इसकी ताबड़तोड़ बिकवाली की। खरीदारी-बिकवाली का यह रुझान ऐसे समय में दिखा जब यह सेक्टर सुस्त कमाई और टैरिफ के चलते अमेरिका में ग्रोथ से जुड़ी चिंताओं के चलते उठा-पटक से जूझ रहा था। प्राइमडेटाबेस के आंकड़ों के मुताबिक पिछले महीने अप्रैल में म्यूचुअल फंड्स ने आईटी शेयरो में 9,599 करोड़ रुपये निवेश किए जबकि एनएसडीएल के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी निवेशकों ने 15 हजार करोड़ रुपये से अधिक की बिकवाली की।

MFs को कौन-से स्टॉक आए अधिक पसंद?

आईटी स्टॉक्स में बात करें तो इंफोसिस में म्यूचुअल फंड्स ने सबसे अधिक पैसे डाले। म्यूचुअल फंड्स ने अप्रैल महीने में इंफोसिस के 3,011 करोड़ रुपये के शेयरों की अतिरिक्त खरीदारी की। इसके बाद उन्होंने टीसीएस में 2,375 करोड़ रुपये और कोफोर्ज में 1,432 करोड़ रुपये डाले। इसके अलावा म्यूचुअल फंड्स ने एचसीएल टेक, पर्सिस्टेंट सिस्टम्स, एमफेसिस, एलटीआईमाइंडट्री, हेग्जावेयर टेक और साइएंट में 170-960 करोड़ रुपये की रेंज में पैसे डाले। हालांकि म्यूचुअल फंड ने सिर्फ खरीदारी ही नहीं की बल्कि आईटी स्टॉक्स में बिकवाली भी की। टेक महिंद्रा के 270 करोड़ रुपये के तो बिड़लासॉफ्ट और जैगल प्रीपेड के 85-85 करोड़ रुपये के शेयर बेच दिए। इसके अलावा उन्होंने ओरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज, एफल, नेटवेब टेक और इंवेंचरस नॉलेज सॉल्यूशंस के भी शेयर बेचे हैं।

बाकी सेक्टर में कैसा रहा रुझान?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें