Mutual Funds vs FII: पिछले महीने अप्रैल में म्यूचुअल फंड्स ने आईटी शेयरों की जमकर खरीदारी की तो दूसरी तरफ विदेशी निवेशकों ने इसकी ताबड़तोड़ बिकवाली की। खरीदारी-बिकवाली का यह रुझान ऐसे समय में दिखा जब यह सेक्टर सुस्त कमाई और टैरिफ के चलते अमेरिका में ग्रोथ से जुड़ी चिंताओं के चलते उठा-पटक से जूझ रहा था। प्राइमडेटाबेस के आंकड़ों के मुताबिक पिछले महीने अप्रैल में म्यूचुअल फंड्स ने आईटी शेयरो में 9,599 करोड़ रुपये निवेश किए जबकि एनएसडीएल के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी निवेशकों ने 15 हजार करोड़ रुपये से अधिक की बिकवाली की।