Get App

Mutual Funds: बेस्ट स्मॉल कैप फंड, पिछले 10 साल में दिया 25% से ज्यादा का सालाना रिटर्न

Mutual Fund में निवेश करते समय इंवेस्टर अक्सर उस फंड के पिछले परफॉर्मेंस को देखते हैं और उसी कैटेगरी के दूसरे फंड से तुलना करते हैं हालांकि फंड चुनने के लिए और भी कई फैक्टर होते हैं, फिर भी इंवेस्टर अपना फैसला ज्यादातर स्कीम के पिछले रिटर्न के आधार पर ही लेते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड May 12, 2024 पर 10:23 PM
Mutual Funds: बेस्ट स्मॉल कैप फंड, पिछले 10 साल में दिया 25% से ज्यादा का सालाना रिटर्न
इन Mutual Fund ने दिया शानदार रिटर्न

म्यूचुअल फंड में निवेश करते समय इंवेस्टर अक्सर उस फंड के पिछले परफॉर्मेंस को देखते हैं और उसी कैटेगरी के दूसरे फंड से तुलना करते हैं। हालांकि फंड चुनने के लिए और भी कई फैक्टर होते हैं, फिर भी इंवेस्टर अपना फैसला ज्यादातर स्कीम के पिछले रिटर्न के आधार पर ही लेते हैं। आज हम बात कर रहे हैं स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड की, जिन्होंने पिछले 10 सालों में 25% से भी ज्यादा का सालाना रिटर्न दिया है।

स्मॉल कैप फंड

ये ऐसे इक्विटी म्यूचुअल फंड होते हैं जो अपनी संपत्ति का कम से कम 65% हिस्सा स्मॉल कैप शेयरों में लगाते हैं। पिछले 10 सालों में 30% से ज्यादा का सालाना रिटर्न देने वाले स्मॉल कैप फंडों की लिस्ट यहां दी गई है। कुल 27 स्मॉल कैप फंड हैं जिनके अंतर्गत कुल 2.66 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति है। अकेले अप्रैल महीने में इन स्कीमों में 2,208 करोड़ रुपये का निवेश आया है, जो मिड-कैप (1,793 करोड़ रुपये) और लार्ज कैप स्कीमों (357.56 करोड़ रुपये) में आए निवेश से भी ज्यादा है।

पिछले 10 साल का परफॉर्मेंस

सब समाचार

+ और भी पढ़ें