बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (Securities and Exchange Board of India (SEBI) म्यूचुअल फंड स्कीम्स के क्लासिफिकेशन को सरल बनाने के लिए एक ड्राफ्ट सर्कुलर जारी कर सकता है। इंडस्ट्री के सूत्रों के अनुसार, इस सप्ताह ड्राफ्ट पेपर जारी होने की उम्मीद है। इस सरलीकरण का उद्देश्य निवेशकों को उस प्रोडक्ट या स्कीम के बारे में समझाना है जिसमें वे निवेश कर रहे हैं। निवेशकों को अपने निवेश और स्कीम के बार में सही जानकारी उपलब्ध हो, इसके लिए मार्केट रेगुलेटर होने के नाते सेबी निवेशकों की भलाई के लिए बीच-बीच में इस तरह के कदम उठाता रहता है।