Get App

Sectoral MFs in 2022 : बैंकिंग फंड्स का दमदार प्रदर्शन लेकिन आईटी ने किया निराश, जानिए म्यूचुअल फंड्स इंडस्ट्री का हाल

Sectoral MFs in 2022 : 40 लाख करोड़ रुपये की भारतीय म्यूचुअल फंड्स इंडस्ट्री में चार सेक्टोरल फंड्स हैं। वे बैंकिंग, आईटी, इंफ्रास्ट्रक्चर और फार्मा हैं। जहां इंफ्रा और फार्मा फंड्स ने बीएसई सेंसेक्स (2022 में अभी तक 3.5 फीसदी) की तर्ज पर प्रदर्शन रहा, वहीं बैंकिंग फंड्स इस साल 17 फीसदी बढ़े हैं। हालांकि, आईटी फंड्स में साल की शुरुआत से अभी तक 24 फीसदी की गिरावट आई है

Curated By: Mohit Parasharअपडेटेड Dec 27, 2022 पर 3:22 PM
Sectoral MFs in 2022 : बैंकिंग फंड्स का दमदार प्रदर्शन लेकिन आईटी ने किया निराश, जानिए म्यूचुअल फंड्स इंडस्ट्री का हाल
Nippon India ETF Nifty PSU Bank BeES ने इस साल अभी तक 53.01 फीसदी रिटर्न दिया है, जो भारत में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला बैंकिंग फंड है

Sectoral MFs in 2022: छुपेरुस्तम सब पर भारी पड़े हैं और अभी तक फेवरेट रहे सेक्टर्स ने निराश किया है। वर्ष 2022 में म्यूचुअल फंड्स के प्रदर्शन पर यही एक लाइन बिल्कुल सही बैठती है। 26 दिसंबर को मनीकंट्रोल ने 2022 में सेक्टर्स और फंड्स के प्रदर्शन का गहराई से विश्लेषण किया। दो सेक्टरों बैंकिंग और इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी (आईटी) का प्रदर्शन उम्मीद से परे रहा। हालांकि, उम्मीद के विपरीत 2022 में टेक्नोलॉजी फंड्स का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। वहीं बैंकिंग सेक्टर के फंड्स ने कोविड की शुरुआती दो वेव के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद सबसे अच्छा प्रदर्शन किया।

कितने टूटे आईटी फंड्स

40 लाख करोड़ रुपये की भारतीय म्यूचुअल फंड्स इंडस्ट्री (Indian mutual funds industry) में चार सेक्टोरल फंड्स हैं। वे बैंकिंग, आईटी, इंफ्रास्ट्रक्चर और फार्मा हैं। जहां इंफ्रा और फार्मा फंड्स ने बीएसई सेंसेक्स (2022 में अभी तक 3.5 फीसदी) की तर्ज पर प्रदर्शन रहा, वहीं बैंकिंग फंड्स इस साल 17 फीसदी बढ़े हैं। हालांकि, आईटी फंड्स में साल की शुरुआत से अभी तक 24 फीसदी की गिरावट आई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें