Sectoral MFs in 2022: छुपेरुस्तम सब पर भारी पड़े हैं और अभी तक फेवरेट रहे सेक्टर्स ने निराश किया है। वर्ष 2022 में म्यूचुअल फंड्स के प्रदर्शन पर यही एक लाइन बिल्कुल सही बैठती है। 26 दिसंबर को मनीकंट्रोल ने 2022 में सेक्टर्स और फंड्स के प्रदर्शन का गहराई से विश्लेषण किया। दो सेक्टरों बैंकिंग और इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी (आईटी) का प्रदर्शन उम्मीद से परे रहा। हालांकि, उम्मीद के विपरीत 2022 में टेक्नोलॉजी फंड्स का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। वहीं बैंकिंग सेक्टर के फंड्स ने कोविड की शुरुआती दो वेव के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद सबसे अच्छा प्रदर्शन किया।