India's First Total Market Index Fund: ग्रो म्यूचुअल ने अपनी पहली स्कीम 3 अक्टूबर को ही लॉन्च कर दी है। इस स्कीम की खास बात ये है कि यह देश का पहला टोटल मार्केट इंडेक्स फंड है यानी इसमें लगभग पूरे मार्केट को ट्रैक किया जाएगा। इसका मतलब है ग्रो म्यूचुअल फंड (Grow Mutual Fund) के Nifty Total Market Index Fund में निवेशकों का पैसा लॉर्ज, मिड, स्मॉल और माइक्रो-कैप के करीब 750 शेयरों के उतार-चढ़ाव के हिसाब से चढ़ेगा-उतरेगा। चूंकि इस प्रकार की स्कीम पहली बार घरेलू मार्केट में लॉन्च हुई है तो पैसे लगाने से पहले इससे जुड़ी पूरी डिटेल्स चेक कर लें।
Groww Nifty Total Market Index Fund की डिटेल्स
यह न्यू फंड ऑफर (NFO) 17 अक्टूबर तक खुला रहेगा। यह एक ओपन-एंडेड स्कीम है जिसमें 100 रुपये की न्यूनतम राशि से SIP शुरू कर सकते हैं या एकमुश्त कम से कम 1000 हजार रुपये लगा सकते हैं। NFO के दौरान एक यूनिट का भाव 10 रुपये है। एक्सपेंस रेश्यो, एक्जिट लोड और टैक्सेशन की बात करें तो 1 फीसदी तक का एक्सपेंस रेश्यो है और एग्जिट लोड जीरो है। स्टाम्प ड्यूटी 0.005 फीसदी है।
इस फंड को अनुपम तिवारी मैनेज करेंगे जिनके पास म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में काम करने का 18 वर्षों का लंबा अनुभव है। अनुपम रिलायंस म्यूचुअल फंड में पांच साल इक्विटी एनालिस्ट, रिलायंस लाइफ इंश्योरेंस कंपनी में 10 महीने इक्विटी फंड मैनेजर, पीएनबी एसेट मैनेजमेंट कंपनी में 5.5 साल तक प्रिंसिपल और एक्सिस एसेट मैनेजमेंट कंपनी में 6.5 वर्ष तक काम कर चुके हैं। इस फंड के लिए बेंचमार्क निफ्टी-टोटल मार्केट इंडेक्स टीआरआई है।
इस फंड की सबसे बड़ी खास बात तो ये ही है कि इसमें करीब 750 शेयर ट्रैक होते हैं। NSE के टोटल मार्केट कैप का करीब 96 फीसदी इस इंडेक्स का हिस्सा है। निफ्टी 50 में NSE के टोटल मार्केट कैप का करीब 49 फीसदी हिस्सा कवर होता है। इस इंडेक्स में जितने शेयर कवर होंगे, उसमें 72 फीसदी हिस्सा निफ्टी 100, 16.1 फीसदी निफ्टी मिडकैप, 8.6 फीसदी निफ्टी स्मॉलकैप और 3.4 फीसदी निफ्टी माइक्रोकैप का है। फंड डॉक्यूमेंट के मुताबिक इस इंडेक्स को इस तरीके डिजाइन किया गया है कि लॉर्ज कैप कंपनियों की स्थिरता और मिड और स्मॉल कैप में ग्रोथ की तेज गुंजाइश की बैलेंस्ड स्थिति में अच्छा मुनाफा हासिल किया जा सके।