Small Cap Funds : निफ्टी इंडेक्स के सोमवार को नई ऊंचाई पर पहुंचने के साथ इस सप्ताह मजबूत शुरुआत देखने को मिली है। कई शेयर 52 हफ्ते की ऊंचाई पर पहुंच गए हैं। हालांकि, स्मॉलकैप अभी भी अपने पिछले हाई से नीचे बना हुआ है। कई इनवेस्टर्स विशेषकर रिटेल इनवेस्टर्स ने इन स्टॉक्स में सीधे या म्यूचुअल फंड्स (mutual funds) के जरिये निवेश किया है।
अच्छी क्वालिटी वाले स्मॉल कैप स्टॉक्स अतीत में लंबी अवधि के इनवेस्टर्स को मोटी कमाई कराते रहे हैं। फ्रंटलाइन इंडेक्स में तेजी के बाद, कई लोग स्मॉल कैप स्टॉक्स में मजबूती की उम्मीद कर रहे हैं। इसके साथ ही महिंद्रा मैन्युलाइफ स्मॉल कैप फंड का न्यू फंड ऑफर (NFO) भी 21 नवंबर को खुल चुका है।
क्या स्माल कैप स्टॉक्स में निवेश का है सही समय
ज्यादातर इनवेस्टर्स ऊंचे रिटर्न के लिए स्मॉल कैप स्टॉक्स की ओर देखते हैं, लेकिन इनमें भी खासा ज्यादा उतार-चढ़ाव रहता है। इनमें पैसा कमाने के लिए तुलनात्मक रूप से सस्ते स्टॉक्स खरीदने चाहिए।
मुंबई की एक इनवेस्टमेंट एडवाइजरी फर्म इनक्रेड वेल्थ के हेड (इनवेस्टमेंट) योगेश कलवानी ने कहा, “2011 से अभी Nifty 50 Index की तुलना में Nifty Smallcap 250 Index PE (प्राइस-अर्निंग्स मल्टीपल) ने 2.07 गुना रिटर्न दिया है। हालांकि, जब स्मॉल कैप इंडेक्स का पीई रेश्यो लार्ज कैप इंडेक्स से 0.7 गुना तक नीचे चला गया तो स्मॉल कैप इंडेक्स ने ज्यादा रिटर्न दिया। वर्तमान में यह 0.7 गुने के स्तर पर है।”
महिंद्रा मैन्युलाइफ म्यूचुअल फंड के एमडी और सीईओ एंथनी हेरेडिया कहते हैं, स्मॉल कैप स्टॉक्स में विभिन्न सेक्टर्स की कंपनियां शामिल हैं। इनमें से कई मीडियम टर्म में कई गुना बढ़ने के लिए तैयार हैं। इन स्टॉक्स की तुलनात्मक रूप से कम रिसर्च की गई है और इसलिए, सक्रिय फंड मैनेजर्स के लिए इनमें निवेश का अच्छा मौका है।
25 नवंबर, 2022 तक तीन साल में small cap funds ने 30.16 फीसदी रिटर्न दिया है, लेकिन कैलेंडर वर्ष 2022 में ये 0.32 फीसदी ही बढ़े हैं। भले ही तीन साल में आंकड़े अच्छे लगें लेकिन रिटर्न में अंतर की अनदेखी नहीं की जा सकती है। सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाली Quant Small Cap Fund स्कीम ने 51.54 फीसदी रिटर्न दिया है, वहीं सबसे खराब प्रदर्शन करने वाली स्कीम Aditya Birla SunLife Small Cap Fund ने 19.72 फीसदी रिटर्न दिया है।
अगर आप उतार-चढ़ाव का सामना कर सकते हैं तो small-cap equity funds में निवेश करना एक अच्छा विचार है। हैरेडिया ने कहा, भले ही Nifty Smallcap 250 इंडेक्स अपने पिछले हाई से नीचे है और यह स्पेस आकर्षक नजर आता है, लेकिन कम से कम 5 साल के टाइमफ्रेम को ध्यान में रखकर निवेश करना चाहिए।
डिस्क्लेमरः यहां दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।