Get App

इस ETF की इन 10 हाई अल्फा स्टॉक्स पर है नजर, आपको भी कर सकते हैं मालामाल, क्या इनमें से कोई है आपके पास?

Angel One: यह स्टॉक 28 फरवरी 2022 तक 26 म्यूचुअल फंड स्कीमों के पोर्टफोलियो में शामिल था। HDFC securities ने इस स्टॉक में 'buy' कॉल दी है.

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 22, 2022 पर 3:13 PM
इस ETF की इन 10 हाई अल्फा स्टॉक्स पर है नजर, आपको भी कर सकते हैं मालामाल, क्या इनमें से कोई है आपके पास?
Angel One: यह स्टॉक 28 फरवरी 2022 तक 26 म्यूचुअल फंड स्कीमों के पोर्टफोलियो में शामिल था। HDFC securities ने इस स्टॉक में 'buy' कॉल दी है.

निफ्टी अल्फा 50 (Nifty Alpha 50) एक स्ट्रेटजी इंडेक्स है जो NSE पर लिस्टेड हाई अल्फा वाली सिक्यूरिटीज के प्रदर्शन को आंकता है। इस इंडेक्स में ऐसे टॉप 50 स्टॉक शामिल होते हैं जिनका अल्फा सबसे ज्यादा होता है। इसकी गणना पिछले 1 साल के प्राइस डेटा के आधार पर की जाती है। इनका चुनाव एवरेज फ्री फ्लोट मार्केट कैपिटलाइजेशन और पिछले 6 महीनों के औसत दैनिक टर्न ओवर के आधार पर किया जाता है। सरल शब्दों में कहें तो अल्फा किसी स्टॉक के उस अतिरिक्त रिटर्न को कहते हैं मार्केट की तुलना में ज्यादा होता है। इस इंडेक्स में सारे मार्केट कैप में एलोकोशन डाइवर्सिफाइड होता है।

ताजे आंकड़ों के मुताबिक इसमें लॉर्ज, मिड और स्म़ॉलकैप का एलोकेशन 36 फीसदी, 37 फीसदी और 26 फीसदी है। अपनी आक्रामक निवेश रणनीति की वजह से इसने सेंसेक्स-निफ्टी की तुलना में काफी बेहतर प्रदर्शन किया है। वर्तमान में म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में Kotak Nifty Alpha 50 ETF (KNA50) अकेला ऐसा म्यूचुअल फंड ईटीएफ जो Nifty Alpha 50 index को ट्रैक करता है।

यहां हम ऐसे टॉप 10 स्टॉक की सूची दे रहे हैं जो 28 फरवरी 2022 तक KNA50 में शामिल थे। हमारी इस जानकारी का स्त्रोत ACEMF है

Adani Transmission: अदानी ट्रांसमिशन में KNA50 का 5 फीसदी एलोकेशन है। पिछले 3 साल में इस स्टॉक में 910 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। अदानी ट्रांसमिशन 36 म्यूचुअल फंड स्कीमों के पोर्टफोलियो में शामिल है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें