निफ्टी अल्फा 50 (Nifty Alpha 50) एक स्ट्रेटजी इंडेक्स है जो NSE पर लिस्टेड हाई अल्फा वाली सिक्यूरिटीज के प्रदर्शन को आंकता है। इस इंडेक्स में ऐसे टॉप 50 स्टॉक शामिल होते हैं जिनका अल्फा सबसे ज्यादा होता है। इसकी गणना पिछले 1 साल के प्राइस डेटा के आधार पर की जाती है। इनका चुनाव एवरेज फ्री फ्लोट मार्केट कैपिटलाइजेशन और पिछले 6 महीनों के औसत दैनिक टर्न ओवर के आधार पर किया जाता है। सरल शब्दों में कहें तो अल्फा किसी स्टॉक के उस अतिरिक्त रिटर्न को कहते हैं मार्केट की तुलना में ज्यादा होता है। इस इंडेक्स में सारे मार्केट कैप में एलोकोशन डाइवर्सिफाइड होता है।