न्यू फंड ऑफर ( NFO) यह शब्द आपने सुना ही होगा। लेकिन क्या आप जानते है कि इसमें निवेश कैसे किया जाता है और एनएफओ क्या होता? NFO में निवेश की स्ट्रैटेजी क्या होती है और इसे फंड हाउस कब लॉन्च करते है? नहीं जानते तो कोई बात नहीं। NFO पर विस्तार से बातचीत करते हुए Anand Rathi Wealth के Deputy CEO फिरोज अजीज का कहना है कि जब भी कोई एसेट मैनेजमेंट कंपनी ( AMC) कोई नया फंड लॉन्च करती है तो यह सिर्फ कुछ दिनों के लिए ही खुला होता है। फंड पोर्टफोलियो के लिए शेयर खरीदना इसका मकसद होता है और इसलिए इसके जरिये पैसा जुटाया जाता है। एक तरह से एक नए फंड की शुरुआत करने के लिए पैसा जुटाया जाता है। इस पूरी प्रक्रिया को न्यू फंड ऑफर कहा जाता है।