Get App

जून महीने में डेट फंडों से हुई 92248 करोड़ रुपये की निकासी, इक्विटी फंडों में आया 15498 करोड़ रुपये का निवेश

जून महीने में इक्विटी म्यूचुअल फंडों में 15498 करोड़ रुपये का निवेश आता दिखा है। यह निवेश बाजार में लगातार कायम वोलैटिलिटी और भारतीय बाजारों से एफआईआई की निकासी जारी रहने के बीच आया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 12, 2022 पर 3:10 PM
जून महीने में डेट फंडों से हुई 92248 करोड़ रुपये की निकासी, इक्विटी फंडों में आया  15498 करोड़ रुपये का निवेश
मई महीने में भी डेट फंडों से 32722 करोड़ रुपये की निकासी हुई थी जबकि अप्रैल महीने में डेट फंडों में 54756 करोड़ रुपये का निवेश आता दिखा था

फिक्सड इनकम सिक्योरिटीज पर फोकस करने वाले म्यूचुअल फंडों से जून महीने में 92248 करोड़ रुपये की भारी निकासी होती दिखी है। Morningstar India की कविता कृष्णन (Kavitha Krishnan) का कहना है कि अनिश्चित मैक्रो इकोनॉमिक स्थितियों, बढ़ती ब्याज दरों, कमोडिटी की कीमतों में बढ़त और मंदी की आशंका के बीच डेट फंडों से भारी निकासी होती नजर आई है।

बता दें कि मई महीने में भी डेट फंडों से 32722 करोड़ रुपये की निकासी हुई थी जबकि अप्रैल महीने में डेट फंडों में 54756 करोड़ रुपये का निवेश आता दिखा था। ये आकंड़े एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड इन इंडिया (Amfi) के विवरण पर आधारित हैं।

16 फिक्सड इनकम अथवा डेट फंडों में से 14 फंडों से जून तिमाही में नेट निकासी देखने को मिली है। ओवर नाइट, लिक्विड और अल्ट्रा शॉर्ट टर्म ड्युरेशन वाले फंडों में सबसे ज्यादा निकासी देखने को मिली है। 10 ईयर गिल्ट फंड और लॉन्ग ड्यूरेशन फंड ही ऐसे दो सेगमेंट रहे हैं जिसमें निवेश आता दिखा है।

LXME India की फाउंडर प्रीती राठी गुप्ता का कहना है कि डेट फंडों से पैसे की इस निकासी की एक वजह निवेशकों की शॉर्ट टर्म में पड़ने वाली पैसे की जरुरत भी हो सकती है। वर्तमान मार्केट परिस्थितियों, बढ़ती महंगाई और बढ़ते रेपो रेट के दौर में निवेशक अपनी शॉर्ट टर्म जरूरतों को पूरा करने के लिए डेट फंडो से पैसा निकालते नजर आए हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें