फिक्सड इनकम सिक्योरिटीज पर फोकस करने वाले म्यूचुअल फंडों से जून महीने में 92248 करोड़ रुपये की भारी निकासी होती दिखी है। Morningstar India की कविता कृष्णन (Kavitha Krishnan) का कहना है कि अनिश्चित मैक्रो इकोनॉमिक स्थितियों, बढ़ती ब्याज दरों, कमोडिटी की कीमतों में बढ़त और मंदी की आशंका के बीच डेट फंडों से भारी निकासी होती नजर आई है।