रेमंड लिमिटेड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर गौतम सिंघानिया से अलग रह रहीं पत्नी नवाज मोदी सिंघानिया ने कंपनी के बोर्ड में डायरेक्टर के पद से इस्तीफा दे दिया है। रेमंड लिमिटेड ने इस बारे में एक बयान जारी करके जानकारी दी है। कंपनी ने कहा कि उनका इस्तीफा 19 मार्च से ही प्रभावी हो गया है। नवाज ने अपने इस्तीफे के पीछे व्यक्तिगत कारणों का हवाला दिया है। वह रेमंड के बोर्ड में नॉन एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर थीं।