Nazara Tech Shares: नजारा टेक के शेयरों में लगातार चार दिनों में करीब 28% की गिरावट ने दिग्गज निवेशकों निखिल कामत (Nikhil Kamath) और मधुसूदन केला (Madhusudan Kela) को ₹100 करोड़ से अधिक का झटका दे दिया। सिर्फ चार कारोबारी दिनों में ही नजारा टेक के शेयर 27.59% फिसलकर एक कारोबारी दिन पहले 25 अगस्त को ₹1,014.75 के भाव तक आ गए थे। हालांकि इस लेवल से इसने कुछ हद तक रिकवरी कर ली है। आज बीएसई पर यह 1.61% की बढ़त के साथ ₹1133.75 के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह पिछले क्लोजिंग प्राइस ₹1115.80 से 3.15% रिकवर होकर ₹1151.00 के भाव पर पहुंच गया था।