Nazara Tech Shares: नजारा टेक इस गेमिंग ऐप में करेगी ₹8.7 करोड़ का निवेश, इस साल 30% उछला शेयर

Nazara Tech Shares: नजारा टेक्नोलॉजीज (Nazara Technologies) ने कम्युनिटी गेमिंग स्टार्टअप 'स्टैन (Stan)' में 8.7 करोड़ रुपये यानी लगभग 1 मिलियन डॉलर का निवेश करने का फैसला किया है। यह निवेश कंपनी की दुबई स्थित सहायक कंपनी Nazara Dubai के जरिए किया जाएगा और इसके बदले कंपनी को Stan में 1.54 प्रतिशत की हिस्सेदारी मिलेगी

अपडेटेड Jun 28, 2025 पर 5:28 PM
Story continues below Advertisement
Nazara Tech Shares: नजारा दुबई की Stan में कुल हिस्सेदारी 14.57 प्रतिशत तक पहुंच जाएगी

Nazara Tech Shares: नजारा टेक्नोलॉजीज (Nazara Technologies) ने कम्युनिटी गेमिंग स्टार्टअप 'स्टैन (Stan)' में 8.7 करोड़ रुपये यानी लगभग 1 मिलियन डॉलर का निवेश करने का फैसला किया है। यह निवेश कंपनी की दुबई स्थित सहायक कंपनी Nazara Dubai के जरिए किया जाएगा और इसके बदले कंपनी को Stan में 1.54 प्रतिशत की हिस्सेदारी मिलेगी। यह सौदा नजारा की उस लॉन्ग-टर्म रणनीति का हिस्सा है, जिसके तहत वह एक ऐसा गेमिंग इकोसिस्टम तैयार करना चाहती है जो कम्युनिटी-बेस्ड हो और गेमर्स व कंटेंट क्रिएटर्स को एक साथ जोड़े।

दुबई सब्सिडियरी के जरिए हुआ निवेश

इस सौदे के तहत, नजारा दुबई ने स्टैन के 37,461 कंपल्सरी कनवर्टिबल प्रेफरेंस शेयर्स (Compulsorily Convertible Preference Shares) खरीदे हैं। इससे करीब 9 महीने पहले सितंबर 2024 में भी नजारा दुबई में Stan में $2.2 मिलियन का सेकेंडरी निवेश किया था। अब नए निवेश के साथ नजारा दुबई की Stan में कुल हिस्सेदारी 14.57 प्रतिशत तक पहुंच जाएगी।

Stan: तेजी से बढ़ता गेमिंग प्लेटफॉर्म


पार्थ चड्ढा, राहुल सिंह, नौमान मुल्ला और शुभम गुप्ता ने मिलकर साल 2022 में Stan की शुरुआत की थी। यह एक तेजी से उभरता हुआ गेमिंग प्लेटफॉर्म है जो गेमर्स और इन्फ्लुएंसर्स को अपनी खुद की कम्युनिटी बनाने और उसे मोनेटाइज करने का अवसर देता है। इस ऐप के जरिए यूजर्स Stan क्लब्स में जुड़ सकते हैं, टूर्नामेंट्स में हिस्सा ले सकते हैं और रिवॉर्ड जीत सकते हैं। प्लेटफॉर्म पर ऑडियो रूम्स और इंटरेक्टिव सेशन भी होते हैं, जहां गेमिंग सेलेब्रिटीज और फैंस आपस में बातचीत कर सकते हैं।

Stan का दावा है कि उसके प्लेटफॉर्म पर 2.5 करोड़ से अधिक यूजर्स और 10 लाख से ज्यादा कंटेंट क्रिएटर्स मौजूद हैं। कंपनी का लक्ष्य अगले एक साल में इस संख्या को 5 करोड़ तक पहुंचाना है।

निवेशकों की बड़ी फेहरिस्त

Stan को अब तक कई बड़े निवेशकों से फंडिंग मिल चुकी हैं। इनमें जनरल कैटालिस्ट, बेटर कपिटल, एप्टॉस लैब्स, मैलस्ट्रॉम फंड, CoinDCX वेंचर्स और कॉइनस्विच वेंचर्स जैसे नाम शामिल है। हालांकि, कंपनी के एक को-फाउंडर शुभम गुप्ता ने अप्रैल 2024 में कंपनी छोड़ दी थी, जैसा कि उनके लिंक्डइन प्रोफाइल से पता चलता है।

वित्तीय नजरिए से देखा जाए तो स्टैन ने वित्त वर्ष 2025 में $7.87 मिलियन यानी करीब ₹65.5 करोड़ का टर्नओवर दर्ज किया, जो पिछले साल वित्त वर्ष 2024 में रहे $1.71 मिलियन की तुलना में चार गुना ज्यादा है।

Nazara की आक्रामक M&A रणनीति

Nazara Technologies हाल के महीनों में काफी आक्रामक अधिग्रहण रणनीति पर चल रही है। मई 2025 में कंपनी ने ब्रिटेन की गेम पब्लिशिंग कंपनी कर्व गेम्स को 247 करोड़ रुपये में खरीदा। इसके अलावा, Nazara ने Pokerverse VR नामक वर्चुअल रियलिटी पोकर गेम लॉन्च किया, जो Meta Quest और Apple Vision Pro जैसे प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है। इस डील के जरिए कंपनी ने वर्चुअल रियलिटी गेमिंग स्पेस में भी कदम रख दिया है।

इसी के साथ, Nazara ने दिवालिया प्रक्रिया के तहत सचिन तेंदुलकर के निवेश ऑफलाइन गेमिंग ब्रांड Smaaash का अधिग्रहण ₹126 करोड़ में पूरा किया है।

शेयरों में लगातार तेजी

Nazara Technologies के शेयरों ने भी इस साल निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया है। 2025 में अब तक इसके शेयर में करीब 30 प्रतिशत की तेजी देखी गई है। वहीं पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों में करीब 50 फीसदी की तेजी आई है। शुक्रवार 27 जून को इसके शेयर एनएसई पर 1,310 रुपये के भाव पर बंद हुए।

यह भी पढ़ें- Rekha Jhunjhunwala Portfolio: दमदार बैंकिंग स्टॉक, मोतीलाल ओसवाल ने बढ़ा दिया टारगेट प्राइस

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Moneycontrol Hindi News

Moneycontrol Hindi News

First Published: Jun 28, 2025 5:28 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।