Get App

Nazara Technologies Block Deal: प्रमोटर ने बेचे 48.84 लाख शेयर, कीमत 9% से ज्यादा चढ़ी

Nazara Technologies Share Sale: प्लूटस वेल्थ मैनेजमेंट 2020 से नजारा टेक में निवेश कर रही है। नजारा टेक्नोलोजिज का शुद्ध मुनाफा मार्च 2024 तिमाही में घटकर 0.18 करोड़ रुपये रह गया। मार्च 2024 तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू लगभग 8 प्रतिशत कम होकर 266 करोड़ रुपये रहा। पूरे वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का शुद्ध लाभ लगभग 90 करोड़ रुपये रहा

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड May 27, 2024 पर 4:17 PM
Nazara Technologies Block Deal: प्रमोटर ने बेचे 48.84 लाख शेयर, कीमत 9% से ज्यादा चढ़ी
नितेश मित्तरसेन सीईओ और जॉइंट मैनेजिंग डायरेक्टर के रूप में अपनी वर्तमान भूमिका में बने रहेंगे।

नजारा टेक्नोलोजिज की प्रमोटर Mitter Infotech LLP ने ब्लॉक डील के जरिए कंपनी में 48.84 लाख इक्विटी शेयर प्लूटस वेल्थ मैनेजमेंट को बेचे हैं। ये शेयर 6.38 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर हैं।कंपनी ने एक बयान में कहा कि प्रमोटर्स का कंपनी पर नियंत्रण बरकरार रहेगा। नितेश मित्तरसेन सीईओ और जॉइंट मैनेजिंग डायरेक्टर के रूप में अपनी वर्तमान भूमिका में बने रहेंगे। मार्च 2024 के आखिर तक प्रमोटर Mitter Infotech LLP के पास नजारा टेक्नोलोजिज में 13.75% हिस्सेदारी थी।

बयान में कहा गया है कि प्रमोटर्स को भरोसा है कि कंपनी आगे के अवसरों को भुनाने के लिए रणनीतिक और वित्तीय रूप से अच्छी स्थिति में है। प्लूटस वेल्थ मैनेजमेंट 2020 से नजारा टेक में निवेश कर रही है। बीएसई के आंकड़ों के मुताबिक, मार्च 2024 तिमाही के आखिर तक प्लूटस वेल्थ मैनेजमेंट के पास कंपनी में 6.63 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। नजारा टेक के प्रमोटर विकाश मित्तरसेन ने कहा कि यह लेन-देन कंपनी की दीर्घकालिक विकास संभावनाओं, इसके प्रमोटर्स और मेनैजमेंट में प्लूटस के शानदार विश्वास का प्रतिनिधित्व करता है।

शेयर की कीमत 9% उछली

27 मई को नजारा टेक के शेयर की कीमत बीएसई पर पिछले बंद भाव से 12 प्रतिशत से ज्यादा उछलकर 689.85 रुपये के हाई तक चली गई। सुबह शेयर गिरावट के साथ 590.85 रुपये पर खुला था। कारोबार बंद होने पर शेयर 9.53 प्रतिशत की बढ़त के साथ 673.10 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 5100 करोड़ रुपये से ज्यादा है। शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर 989.55 रुपये और निचला स्तर 590.85 रुपये है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें