नजारा टेक्नोलोजिज की प्रमोटर Mitter Infotech LLP ने ब्लॉक डील के जरिए कंपनी में 48.84 लाख इक्विटी शेयर प्लूटस वेल्थ मैनेजमेंट को बेचे हैं। ये शेयर 6.38 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर हैं।कंपनी ने एक बयान में कहा कि प्रमोटर्स का कंपनी पर नियंत्रण बरकरार रहेगा। नितेश मित्तरसेन सीईओ और जॉइंट मैनेजिंग डायरेक्टर के रूप में अपनी वर्तमान भूमिका में बने रहेंगे। मार्च 2024 के आखिर तक प्रमोटर Mitter Infotech LLP के पास नजारा टेक्नोलोजिज में 13.75% हिस्सेदारी थी।