Get App

NBCC को लखनऊ में मिला ₹3500 करोड़ का वर्क ऑर्डर, फिर भी शेयर 6% टूटा

NBCC Share Price: कंपनी ने सरकारी आवास निर्माण एवं वित्त निगम लिमिटेड के साथ एक MoU किया है।कंपनी में सरकार के पास 61.75 प्रतिशत हिस्सेदारी है। शेयर ने एक साल में 29 प्रतिशत की तेजी देखी है। एक सप्ताह में शेयर 10 प्रतिशत नीचे आया है। कंपनी का मार्केट कैप 21,300 करोड़ रुपये रह गया है

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jan 13, 2025 पर 11:20 PM
NBCC को लखनऊ में मिला ₹3500 करोड़ का वर्क ऑर्डर, फिर भी शेयर 6% टूटा
NBCC (India) भारत सरकार के आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय के तहत आती है।

नवरत्न PSU NBCC (India) के शेयर में 13 जनवरी को बीएसई पर 6.5 प्रतिशत की गिरावट आई और कीमत 78.92 रुपये पर बंद हुई। कंपनी को लखनऊ में एक प्रोजेक्ट के लिए 3,500 करोड़ रुपये का वर्क ऑर्डर मिला है। इसके बावजूद शेयर में बिकवाली का दबाव रहा। कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि उसने सरकारी आवास निर्माण एवं वित्त निगम लिमिटेड के साथ एक MoU किया है।

इसके तहत पूर्वी विहार, लखनऊ के मिक्स्ड लैंड यूज डेवलपमेंट (लगभग 588 एकड़ जमीन) के एग्जीक्यूशन से जुड़े कामों को NBCC (India) को प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंट के तौर पर दिया गया है। MoU साइन होने के बाद NBCC को प्रोजेक्ट के पहले चरण के रूप में 50 एकड़ की साइट का कब्जा लेने और प्लानिंग, डिजाइनिंग, विकास का काम सौंपा गया है। इसकी लागत लगभग 3,500 करोड़ रुपये है।

क्या करती है NBCC (India)

NBCC (India) भारत सरकार के आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय के तहत आती है और वैल्यू एडेड कंस्ट्रक्शन सर्विसेज की पेशकश करती है। कंपनी का मार्केट कैप 21,300 करोड़ रुपये रह गया है। कंपनी में सरकार के पास 61.75 प्रतिशत हिस्सेदारी है। शेयर ने 7 अक्टूबर को एक्स-बोनस ट्रेड किया था , जिसके तहत कंपनी ने अपने शेयरहोल्डर्स को 1:2 के रेशियो में बोनस शेयर बांटा था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें