नवरत्न PSU NBCC (India) के शेयर में 13 जनवरी को बीएसई पर 6.5 प्रतिशत की गिरावट आई और कीमत 78.92 रुपये पर बंद हुई। कंपनी को लखनऊ में एक प्रोजेक्ट के लिए 3,500 करोड़ रुपये का वर्क ऑर्डर मिला है। इसके बावजूद शेयर में बिकवाली का दबाव रहा। कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि उसने सरकारी आवास निर्माण एवं वित्त निगम लिमिटेड के साथ एक MoU किया है।