Poonawalla Fincorp Share Price: दिग्गज गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (NBFC) पूनावाला फिनकॉर्प के शेयरों में इस महीने खरीदारी का शानदार रूझान दिख रहा है। इस महीने अब तक यह करीब 13 फीसदी मजबूत हो चुका है और आज (6 अक्टूबर) भी यह 2 फीसदी से अधिक की उछाल के साथ बीएसई पर इंट्रा-डे में 329 रुपये की ऊंचाई पर पहुंच गया।
शेयरों में खरीदारी का यह रूझान रेटिंग एजेंसी केयर रेटिंग (Care Ratings के चलते दिख रहा है। केयर रेटिंग्स ने पूनावाला फिनकॉर्प की रेटिंग को अपग्रेड कर एएए-स्टेबल कर दिया है।
बदली हुई स्ट्रेटजी में सुधरी रेटिंग
केयर रेटिंग्स ने पूनावाला फिनकॉर्प की लांग टर्म रेटिंग को एए+ (स्टेबल) से अपग्रेड कर एएए (स्टेबल) किया है। यह एनबीएफसी के बैंक लोन फैसिलिटीज, नॉन-कंवर्टिबल डिबेंचर्स, मार्केट से जुड़े डिबेंचर्स और सबऑर्डिनेटेड डेट पर एप्लीकेबल है।
रेटिंग एजेंसी के मुताबिक सीनियर मैनेजमेंट टीम में स्थिरता से कंपनी को फायदा पहुंचा है। कंपनी ने अपनी प्रोडक्ट स्ट्रेटजी में बदलाव किया है और अब बेटर क्वालिटी रिटेल कंज्यूमर्स और छोटे कारोबारों पर टारेगट है। इसके अलावा कैश कलेक्शन पर कम निर्भरता की स्ट्रैटजी है।
एक साल में लगभग डबल हो गए निवेशकों के पैसे
पूनावाला फिनकॉर्प के शेयर पिछले एक साल में 95 फीसदी से अधिक मजबूत हुए हैं यानी कि निवेशकों की पूंजी एक साल में डबल के करीब पहुंच गई है। 6 अक्टूबर 2021 को यह 165.45 रुपये के भाव पर था जो अब बढ़कर 329 रुपये की ऊंचाई तक पहुंच गए। इसका एक साल का रिकॉर्ड हाई 343.75 रुपये है जो 13 अप्रैल 2022 को टच हुआ था।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।