Get App

NBFCs शेयरों में अगले 4-5 साल तक रहेगा बूम, बजाज फाइनेंस, L&T फाइनेंस टॉप पिक्स: JPMorgan

विदेशी ब्रोकरेज जेपी मॉर्गन (JPMorgan) ने 19 जून को एक नोट में कहा कि NBFCs का बारहमासी "बूम-बस्ट साइकल" रिकवर हो रहा है जो कि अगले चार से पांच साल तक चल सकता है। इस सेगमेंट में घरेलू और विदेशी दोनों निवेशकों ने अभी तक ज्यादा खरीदारी नहीं की है। लेकिन इन शैडो बैंकों या एनबीएफसी शेयरों में आगे जोरदार तेजी का स्कोप है

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Jun 19, 2023 पर 9:01 PM
NBFCs शेयरों में अगले 4-5 साल तक रहेगा बूम, बजाज फाइनेंस, L&T फाइनेंस टॉप पिक्स: JPMorgan
लार्जकैप्स के मुकबले Manappuram Finance, PNB Housing और Shriram Finance के शेयर आने वाले समय में ज्यादा रिटर्न दे सकते हैं

गैर-बैंकिंग वित्त कंपनियों (non-banking finance companies (NBFCs) का बारहमासी "बूम-बस्ट साइकल" रिकवर हो रहा है। ये साइकल अगले चार से पांच साल तक चल सकता है। ऐसा विदेशी ब्रोकरेज जेपी मॉर्गन (JPMorgan) ने 19 जून को एक नोट में कहा। घरेलू और विदेशी दोनों निवेशकों ने अभी तक इस सेगमेंट में ज्यादा खरीदारी या निवेश नहीं हुआ है। लेकिन इन शैडो बैंकों या एनबीएफसी शेयरों में आगे जोरदार तेजी की गुंजाइश बन रही है। लिहाजा इन्हें पोर्टफोलियो में अब जोड़ना चाहिए। ब्रोकरेज ने कहा कि इस सेक्टर में उनकी टॉप पिक्स बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) और एलएंडटी फाइनेंस (L&T Finance) हैं।

वहीं Bajaj Financeऔर एसबीआई कार्ड्स (SBI Cards) मॉर्गन स्टेनली के लार्जकैप शेयरों में भी शामिल हैं। मणप्पुरम फाइनेंस (Manappuram Finance), पीएनबी हाउसिंग (PNB Housing) और श्रीराम फाइनेंस (Shriram Finance) ज्यादा रिटर्न दे सकते हैं।

इसमें कहा गया है कि एसबीआई लाइफ (SBI Life), एचडीएफसी लाइफ (HDFC Life) और आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल (ICICI Prudential) जैसे हाई क्वालिटी वाले बीमा स्टॉक्स में बड़े रिटर्न की संभावना है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें