गैर-बैंकिंग वित्त कंपनियों (non-banking finance companies (NBFCs) का बारहमासी "बूम-बस्ट साइकल" रिकवर हो रहा है। ये साइकल अगले चार से पांच साल तक चल सकता है। ऐसा विदेशी ब्रोकरेज जेपी मॉर्गन (JPMorgan) ने 19 जून को एक नोट में कहा। घरेलू और विदेशी दोनों निवेशकों ने अभी तक इस सेगमेंट में ज्यादा खरीदारी या निवेश नहीं हुआ है। लेकिन इन शैडो बैंकों या एनबीएफसी शेयरों में आगे जोरदार तेजी की गुंजाइश बन रही है। लिहाजा इन्हें पोर्टफोलियो में अब जोड़ना चाहिए। ब्रोकरेज ने कहा कि इस सेक्टर में उनकी टॉप पिक्स बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) और एलएंडटी फाइनेंस (L&T Finance) हैं।
