कंस्ट्रक्शन सेक्टर की कंपनी नागार्जुन कंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड (NCC Ltd) के शेयरों में शुक्रवार को दिन के कारोबार के दौरान 10 फीसदी तक की उछाल आई। NCC ने अपनी सब्सिडियरी कंपनी एनसीसी विजाग अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर (NCCVUL) में अपनी पूरी हिस्सेदारी 200 करोड़ में GRPL हाउसिंग को बेचने और ट्रांसफर करने का ऐलान किया है। इसी के बाद कंपनी के शेयरों में यह उछाल देखने को मिली।