नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया (National Stock Exchange of India(NSE) के लगभग 57.8 लाख शेयरों में मई महीने में 2,986.55 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर खरीद-फरोख्त हुई। मार्च और अप्रैल में क्रमशः लगभग 18 लाख और 70 लाख शेयरों का कारोबार हुआ। मई का टर्नओवर वैल्यू 1,645 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। मई में, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 22.32 लाख शेयर बेचे। घरेलू निवेशकों ने 37.21 लाख शेयर खरीदे। अनिवासी भारतीय निवेशकों ने शुद्ध रूप से लगभग 15.09 लाख शेयर बेचे। भाव के संदर्भ में देखें तो महीने के दौरान उच्चतम रिकॉर्ड 3,800 रुपये रहा, जबकि सबसे कम भाव 1,755 रुपये रहा। ब्रोकर्स का कहना है कि असामान्य रूप से कम भाव आमतौर पर संकेत देते हैं कि लेन-देन टैक्स से बचने के इरादे से किया गया हो सकता है।