Nectar Lifesciences Shares: आमतौर पर कंपनियां अपने मुख्य बिजनेस पर फोकस बढ़ाने के लिए जो बाकी बिजनेसेज से बाहर निकलने की स्ट्रैटेजी अपनाती है। हालांकि फार्मा कंपनी नेक्टर लाइफसाइंसेज ने ठीक विपरीत स्ट्रैटेजी अपनाई और अपना कोर बिजनेस ही बेचने का ऐलान कर दिया। इस ऐलान पर शेयरहोल्डर्स घबरा उठे और फटाफट शेयर बेचने लगे। बिकवाली का माहौल इतना गहरा उठा, इसका अंदाजा इससे लगा सकते हैं कि एक भी खरीदार मार्केट में नहीं बचा यानी शेयर लोअर सर्किट पर आ गए। इसके शेयर अभी भी 20% के लोअर सर्किट ₹18.53 पर बने हुए हैं जोकि इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर भी है। आज इसी लेवल पर यह बंद हुआ।