Nepal unrest : नेपाल इस वक्त लहुलुहान है। वहां तख्तापटल हो चुका है। सेना के हाथ कमान है। भारी बवाल के बीच काठमांडू एयरपोर्ट बंद कर दिया गया है। भारत की सभी फ्लाइट्स कैंसिल हो गई हैं। इस बीच PM मोदी ने भी नेपाल के लोगों से शांति की अपील की है। उन्होंने कहा है कि नेपाल की स्थिरता और शांति भारत के लिए जरूरी है। जलते नेपाल ने भारतीय कंपनियों के सामने कुछ सवाल भी खड़े कर दिए है। किन कंपनियों का वहां एक्सपोजर है और अशांत नेपाल का कैसा असर पड़ सकता है, आइए इसका एनालिसिस करते हैं।