Nestle India Q4 Results: एफएमसीजी सेक्टर की दिग्गज कंपनी नेस्ले इंडिया के लिए मार्ज तिमाही मिली-जुली रही। मार्च तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 5 फीसदी गिर गया लेकिन रेवेन्यू में 4 फीसदी की तेजी आई। हालांकि मुनाफे में जो गिरावट आई है, वह अनुमान से भी कम रही। नेस्ले इंडिया ने शेयरहोल्डर्स को प्रति शेयर 10 रुपये के डिविडेंड का भी ऐलान किया है जिसकी रिकॉर्ड डेट 4 जुलाई 2025 फिक्स की गई है। हालांकि मुनाफे में गिरावट के चलते शेयरों को शॉक लगा। बीएसई पर इसके शेयर 2514.25 रुपये के इंट्रा-डे हाई से 5.39 फीसदी टूटकर 2378.80 रुपये पर आ गए। फिलहाल बीएसई पर यह 1.65 फीसदी की गिरावट के साथ 2394.00 रुपये के भाव पर है।