Get App

Nestle Q4 Results: Maggi और Kitkat का चला जादू, लेकिन मुनाफे में 5% की गिरावट, डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट फिक्स

Nestle India Q4 Results: मैगी (Maggi) और किटकैट (Kitkat) का जादू मार्च तिमाही में भी चला। हालांकि ओवरऑल बात करें तो नेस्ले इंडिया का शुद्ध मुनाफा 5 फीसदी गिर गया। कंपनी ने 10 रुपये के डिविडेंड का ऐलान किया है जिसकी रिकॉर्ड डेट फिक्स हो गई है। हालांकि यह भी शेयरों की गिरावट को थाम नहीं पाया। चेक करें नेस्ले इंडिया के नतीजे की खास बातें और डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Apr 24, 2025 पर 12:31 PM
Nestle Q4 Results: Maggi और Kitkat का चला जादू, लेकिन मुनाफे में 5% की गिरावट, डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट फिक्स
Nestle India Q4 Results: एफएमसीजी सेक्टर की दिग्गज कंपनी नेस्ले इंडिया के लिए मार्ज तिमाही मिली-जुली रही।

Nestle India Q4 Results: एफएमसीजी सेक्टर की दिग्गज कंपनी नेस्ले इंडिया के लिए मार्ज तिमाही मिली-जुली रही। मार्च तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 5 फीसदी गिर गया लेकिन रेवेन्यू में 4 फीसदी की तेजी आई। हालांकि मुनाफे में जो गिरावट आई है, वह अनुमान से भी कम रही। नेस्ले इंडिया ने शेयरहोल्डर्स को प्रति शेयर 10 रुपये के डिविडेंड का भी ऐलान किया है जिसकी रिकॉर्ड डेट 4 जुलाई 2025 फिक्स की गई है। हालांकि मुनाफे में गिरावट के चलते शेयरों को शॉक लगा। बीएसई पर इसके शेयर 2514.25 रुपये के इंट्रा-डे हाई से 5.39 फीसदी टूटकर 2378.80 रुपये पर आ गए। फिलहाल बीएसई पर यह 1.65 फीसदी की गिरावट के साथ 2394.00 रुपये के भाव पर है।

Nestle India Q4 Results: खास बातें

नेस्ले इंडिया का मार्च तिमाही में शुद्ध मुनाफा 5 फीसदी गिरकर 885 करोड़ रुपये और रेवेन्यू 4% गिरकर 5,504 करोड़ रुपये पर आ गया। मनीकंट्रोल ने 11 ब्रोकरेजेज के बीच जो पोल कराया था, उसमें 4.4 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 5500 करोड़ रुपये के रेवेन्यू और 5.8 फीसदी की गिरावट के साथ 870 करोड़ रुपये के शुद्ध मुनाफे का अनुमान लगाया था। कंपनी ने प्रति शेयर 10 रुपये के डिविडेंड का ऐलान किया है।

Maggi के लिए भारत बना रहा सबसे बड़ा बाजार

सब समाचार

+ और भी पढ़ें