Nestle Q1 Results: मैगी (Maggi), किटकैट (Kitkat) और नेस्कैफे (Nescafe) ब्रांड की मालकिन नेस्ले की भारतीय इकाई के लिए जून तिमाही मिली-जुली रही। जून तिमाही में नेस्ले इंडिया का कंसालिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 6% बढ़ा लेकिन इसी दौरान शुद्ध मुनाफा 13% से अधिक गिर गया। इस झटके से शेयर कांप गए और 5% से अधिक टूट गए। आज बीएसई पर यह 5.79% की गिरावट के साथ ₹2320.15 पर बंद हुआ है। हालांकि इंट्रा-डे में यह 5.60% की गिरावट के साथ ₹2310.70 के भाव तक आ गया था। कारोबारी नतीजे के साथ-साथ कंपनी ने ऐलान किया है कि 1 अगस्त से मनीष तिवारी चेयरमैन और एमडी बनेंगे। 31 जुलाई को सुरेश नारायणन रिटायर हो रहे हैं।
