सुपर कंप्यूटर बनाने वाली दिग्गज कंपनी नेटवेब टेक (Netweb Tech) के शेयरों की घरेलू मार्केट में गुरुवार 27 जुलाई को धांसू एंट्री हुई थी। लिस्टिंग के दिन ही इसके शेयरों की थोक में खरीदारी हुई। Lansforsakringar Asienfond ने खुले बाजारों में लेन-देन के जरिए इसके 28 लाख शेयर खरीदे जो कंपनी की 4.99 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है। यह खरीदारी औसतन 925.15 रुपये के भाव पर हुई। एक्सचेंजों पर मौजूद बल्क डील्स के आंकड़ों से इसका खुलासा हुआ है। नेटवेब की बात करें तो इसके शेयर की 89 फीसदी प्रीमियम पर एंट्री हुई और पहले दिन यह 500 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले बीएसई पर 910.50 रुपये (NetWeb Tech Share Price) यानी 82 फीसदी प्रीमियम पर बंद हुआ। ओपन एंडेड इनवेस्टमेंट कंपनी Lansforsakringar Asienfond ने पिछले महीने 15 जून 2023 को एक्सिस बैंक के 2793 शेयर 968 रुपये के औसत भाव पर खरीदे थे।