Get App

Axis Bank के बाद Netweb पर दांव, इनवेस्टमेंट कंपनी ने लिस्टिंग के दिन खरीद ली 5% हिस्सेदारी

निजी सेक्टर के एक्सिस बैंक (Axis Bank) के बाद अब ओपन एंडेड इनवेस्टमेंट कंपनी Lansforsakringar Asienfond ने सुपर कंप्यूटर बनाने वाली कंपनी नेटवेब टेक (Netweb Tech) पर दांव लगाया है। नेटवेब के शेयर गुरुवार को घरेलू मार्केट में लिस्ट हुए थे और उसी दिन इनवेस्टमेंट कंपनी ने इसकी 5 फीसदी हिस्सेदारी खरीद ली। यह खरीदारी खुले बाजारों में लेन-देन के जरिए हुई है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jul 28, 2023 पर 10:04 AM
Axis Bank के बाद Netweb पर दांव, इनवेस्टमेंट कंपनी ने लिस्टिंग के दिन खरीद ली 5% हिस्सेदारी
Netweb Tech के शेयरों की गुरुवार को 89 फीसदी प्रीमियम पर एंट्री हुई।

सुपर कंप्यूटर बनाने वाली दिग्गज कंपनी नेटवेब टेक (Netweb Tech) के शेयरों की घरेलू मार्केट में गुरुवार 27 जुलाई को धांसू एंट्री हुई थी। लिस्टिंग के दिन ही इसके शेयरों की थोक में खरीदारी हुई। Lansforsakringar Asienfond ने खुले बाजारों में लेन-देन के जरिए इसके 28 लाख शेयर खरीदे जो कंपनी की 4.99 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है। यह खरीदारी औसतन 925.15 रुपये के भाव पर हुई। एक्सचेंजों पर मौजूद बल्क डील्स के आंकड़ों से इसका खुलासा हुआ है। नेटवेब की बात करें तो इसके शेयर की 89 फीसदी प्रीमियम पर एंट्री हुई और पहले दिन यह 500 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले बीएसई पर 910.50 रुपये (NetWeb Tech Share Price) यानी 82 फीसदी प्रीमियम पर बंद हुआ। ओपन एंडेड इनवेस्टमेंट कंपनी Lansforsakringar Asienfond ने पिछले महीने 15 जून 2023 को एक्सिस बैंक के 2793 शेयर 968 रुपये के औसत भाव पर खरीदे थे।

Netweb Tech ने आईपीओ निवेशकों की जमकर कराई कमाई

नेटवेब टेक के आईपीओ को निवेशकों का शानदार रिस्पांस मिला था। 631 करोड़ रुपये का यह इश्यू ओवरऑल 90.55 गुना सब्सक्राइब हुआ था। खुदरा निवेशकों ने भी इसमें जमकर पैसे लगाए थे। इश्यू के तहत नए शेयर भी जारी हुए हैं और ऑफर फॉर सेल के तहत भी शेयरों की बिक्री हुई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें