New Steel Policy : स्टील सेक्टर के लिए आज दो बड़ी खबरें आई हैं। पहली खबर ये है कि चीन से इंपोर्ट होने वाले स्टेनलेस स्टील सीमलेस ट्यूब & पाइप पर एंटी डंपिंग ड्यूटी लगाई जा सकती है। वेदांता की सिफारिश पर DGTR जल्द ये फैसला ले सकता है। पूरी खबर बताते हुए सीएनबीसी-आवाज के लक्ष्मण रॉय ने बताया कि चीन से इंपोर्ट होने वाले स्टेनलेस स्टील पर ड्यूटी संभव है। नए प्रोडक्ट पर एंटी डंपिंग ड्यूटी लग सकती है। DGTR ने नए प्रोडक्ट को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया है। वेदांता ने DGTR से जांच की मांग की थी।