Get App

₹21 करोड़ के इंटरनेशनल ऑर्डर पर 9% उछल गया यह शेयर, आपके पास है?

Stock Market News: $25 लाख (₹20.8 करोड़) का एक इंटरनेशनल ऑर्डर और इस शेयर को लेकर निवेशकों का रुझान बढ़ गया। फटाफट शेयरों की खरीदारी के ऑर्डर्स आने लगे और भाव ऊपर चढ़ गए। कंपनी ने एक कारोबारी दिन पहले इक्विटी मार्केट का कारोबार बंद होने के बाद इंटरनेशनल ऑर्डर के बारे में जानकारी दी थी और आज मार्केट खुलते ही शेयर रॉकेट बन गए

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jun 05, 2025 पर 3:58 PM
₹21 करोड़ के इंटरनेशनल ऑर्डर पर 9% उछल गया यह शेयर, आपके पास है?
Newgen Software Shares: टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस मुहैया कराने वाली न्यूजेन सॉफ्टवेर के शेयर एक तगड़ा ऑर्डर हासिल करने के चलते रॉकेट बन गए।

Newgen Software Shares: टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस मुहैया कराने वाली न्यूजेन सॉफ्टवेर के शेयर एक तगड़ा ऑर्डर हासिल करने के चलते रॉकेट बन गए। कंपनी ने $25 लाख डॉलर (₹20.8 करोड़) के ऑर्डर के बारे में बुधवार 4 जून को इक्विटी मार्केट का कारोबार बंद होने के बाद जानकारी दी थी। अब आज जब मार्केट खुला तो शेयर 9% से अधिक उछल गए। इस तेजी का निवेशकों ने फायदा उठाया जिससे अधिकतर तेजी खत्म हो गई। दिन के आखिरी में बीएसई पर यह 0.03% की मामूली बढ़त के साथ ₹1224.95 पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 9.07% उछलकर ₹1335.70 पर पहुंच गया था।

किस ऑर्डर ने बढ़ाई Newgen Software की स्पीड?

बुधवार को एक्सचेंज फाइलिंग में न्यूजेन सॉफ्टवेयर ने जानकारी दी कि इसे $25 लाख (₹20.8 करोड़) का एक इंटरनेशनल ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर इसके एंटरप्राइज वर्कफ्लो और कंटेंट मैनेजमेंट सिस्टम की सप्लाई और इसे लागू करने का है। इस पर पांच साल में काम पूरा करना है। सौदे के तहत क्लाइंट के कई बिजनेस लाइन में डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन के लिए न्यूजेन को काम करना है।

कैसी है कारोबारी सेहत?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें