Newgen Software Shares: टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस मुहैया कराने वाली न्यूजेन सॉफ्टवेर के शेयर एक तगड़ा ऑर्डर हासिल करने के चलते रॉकेट बन गए। कंपनी ने $25 लाख डॉलर (₹20.8 करोड़) के ऑर्डर के बारे में बुधवार 4 जून को इक्विटी मार्केट का कारोबार बंद होने के बाद जानकारी दी थी। अब आज जब मार्केट खुला तो शेयर 9% से अधिक उछल गए। इस तेजी का निवेशकों ने फायदा उठाया जिससे अधिकतर तेजी खत्म हो गई। दिन के आखिरी में बीएसई पर यह 0.03% की मामूली बढ़त के साथ ₹1224.95 पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 9.07% उछलकर ₹1335.70 पर पहुंच गया था।
