Newgen Software Technologies में बंपर बिकवाली, शेयर 15% लुढ़का

Newgen Software Technologies के शेयर से 5 वर्षों में निवेशकों को 1000 प्रतिशत का रिटर्न मिला है। शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है। सितंबर 2024 तिमाही में कंपनी का शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा एक साल पहले के मुकाबले 47 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 70.33 करोड़ रुपये रहा

अपडेटेड Nov 18, 2024 पर 4:17 PM
Story continues below Advertisement
पिछले एक साल में न्यूजेन सॉफ्टवेयर टेक्नोलोजिज के शेयर ने लगभग 70 प्रतिशत की तेजी देखी है।

Newgen Software Technologies के शेयरों में 18 नवंबर को बिकवाली का भारी दबाव रहा, जिससे इंट्राडे में शेयर 16 प्रतिशत टूटा। शेयर सुबह बीएसई पर लाल निशान में 1230 रुपये पर खुला। दिन में गिरावट और बढ़ी और यह पिछले बंद भाव से 16 प्रतिशत लुढ़ककर 1031.85 रुपये के लो तक चला गया। कंपनी का मार्केट कैप 14,600 करोड़ रुपये से ज्यादा है। कारोबार खत्म होने पर शेयर 15.44 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1043.35 रुपये पर सेटल हुआ।

पिछले एक साल में न्यूजेन सॉफ्टवेयर टेक्नोलोजिज के शेयर ने लगभग 70 प्रतिशत की तेजी देखी है। केवल एक सप्ताह में कीमत 18 प्रतिशत नीचे आई है। 5 वर्षों में निवेशकों को 1000 प्रतिशत का रिटर्न मिला है। शेयर ने बीएसई पर 52 सप्ताह का उच्च स्तर 1,547.20 रुपये 26 सितंबर 2024 को देखा था। 52 सप्ताह का निचला स्तर 587.50 रुपये 16 नवंबर 2023 को दर्ज किया गया।

शेयर के लिए अपर प्राइस बैंड 1,480.55 रुपये और लोअर प्राइस बैंड 987.05 रुपये है। सर्किट लिमिट 20 प्रतिशत है। शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है। सितंबर 2024 के आखिर तक कंपनी में प्रमोटर्स के पास 54.30 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।


Q2 में मुनाफा 47% बढ़ा

Newgen Software Technologies का जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 23 प्रतिशत बढ़कर 361.15 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले रेवेन्यू 293.23 करोड़ रुपये था। सितंबर 2024 तिमाही में शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा एक साल पहले के मुकाबले 47 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 70.33 करोड़ रुपये रहा, जो सितंबर 2023 तिमाही में 47.78 करोड़ रुपये था।

Nalco, Vedanta और Hindalco के शेयरों को लगे पंख, चीन के एक फैसले से 12% तक उछले

अप्रैल-सितंबर 2024 छमाही में कंपनी का शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 51 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 117.90 करोड़ रुपये हो गया, जो सितंबर 2023 छमाही में लगभग 78 करोड़ रुपये था। ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 24 प्रतिशत बढ़कर 675.87 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले रेवेन्यू लगभग 545 करोड़ रुपये था।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।