Nalco, Vedanta और Hindalco के शेयरों को लगे पंख, चीन के एक फैसले से 9% तक उछले

Nalco Share Price: चीन एल्यूमीनियम के साथ-साथ एल्युमीना के मामले में दुनिया का सबसे बड़ा प्रोड्यूसर है। चीनी सरकार के नए फैसले से वैश्विक बाजारों में चीन की तरफ से एल्युमीनियम की सप्लाई में कमी आ सकती है। ऐसा हुआ तो कीमतें बढ़ सकती हैं।

अपडेटेड Nov 18, 2024 पर 4:26 PM
Story continues below Advertisement
चीन की सरकार ने एल्यूमीनियम और कॉपर से बने चुनिंदा प्रोडक्ट्स के एक्सपोर्ट पर टैक्स रिबेट खत्म करने का फैसला किया है।

Nalco Stock Price: शेयर बाजारों में 18 नवंबर को मेटल शेयरों में अच्छी बढ़त है। सबसे ज्यादा 9 प्रतिशत तेजी नेशनल एल्यूमीनियम कंपनी यानि नाल्को के शेयरों में देखने को मिली। मेटल शेयरों आए उछाल की अहम वजह है चीन का एक फैसला। दरअसल चीन ने पिछले सप्ताह चुनिंदा कमोडिटीज और दूसरे प्रोडक्ट्स के एक्सपोर्ट के लिए टैक्स रिबेट में कटौती करने या उसे कैंसिल करने का फैसला किया है। यह फैसला 1 दिसंबर से लागू हो जाएगा।

फैसले के तहत चीन की सरकार ने एल्यूमीनियम और कॉपर से बने चुनिंदा प्रोडक्ट्स के एक्सपोर्ट पर टैक्स रिबेट खत्म करने का फैसला किया है। इस ऐलान के बाद लंदन मेटल एक्सचेंज में एल्यूमीनियम की कीमतों में उछाल देखने को मिला। चीन एल्यूमीनियम के साथ-साथ एल्युमीना के मामले में दुनिया का सबसे बड़ा प्रोड्यूसर है। यह बड़ी मात्रा में एल्यूमीनियम का सेमी-फर्निश्ड प्रोडक्ट के रूप में एक्सपोर्ट करता है।

चीन से एक्सपोर्ट में किसी भी कमी से इन प्रोडक्ट्स की वैश्विक आपूर्ति कम हो सकती है और कीमतें बढ़ सकती हैं। वैश्विक स्तर पर एल्यूमीनियम और एल्यूमीनियम प्रोडक्ट्स की सप्लाई में किसी भी तरह की कमी से नाल्को, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज और वेदांता लिमिटेड जैसे भारतीय प्रोड्यूसर्स को फायदा हो सकता है।


कितना उछले तीनों कंपनियों के शेयर

18 नवंबर को नाल्को का शेयर बीएसई पर बढ़त के साथ 225.40 रुपये पर खुला। इसके बाद पिछले बंद भाव से लगभग 13 प्रतिशत बढ़त के साथ 247.85 रुपये के हाई तक गया। कारोबार खत्म होने पर शेयर 9 प्रतिशत बढ़त के साथ 239.90 रुपये पर सेटल हुआ।

इसी तरह वेदांता का शेयर भी पिछले बंद भाव से लगभग 6 प्रतिशत चढ़कर 459.25 रुपये के हाई तक गया। कारोबार खत्म होने पर शेयर 3 प्रतिशत बढ़त के साथ 447.15 रुपये पर सेटल हुआ।हिंडाल्को इंडस्ट्रीज का शेयर पिछले बंद भाव से 6 प्रतिशत चढ़कर 663 रुपये के हाई तक गया।कारोबार खत्म होने पर शेयर लगभग 4 प्रतिशत बढ़त के साथ 651.15 रुपये पर सेटल हुआ।

Brightcom Group के जनवरी-मार्च तिमाही नतीजे अब 20 नवंबर को, ट्रेडिंग सस्पेंशन कब हटने की उम्मीद

पिछले एक साल में नाल्को का शेयर 158 प्रतिशत चढ़ा है। वेदांता का शेयर पिछले एक साल में 90 प्रतिशत और हिंडाल्को का शेयर 31 प्रतिशत मजबूत हुआ है। तीनों कंपनियों का मार्केट कैप क्रमश: 44000 करोड़, 1.74 लाख करोड़ और 1.46 लाख करोड़ रुपये हो गया है।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।