11 महीने में 137% रिटर्न, रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा NHPC का शेयर, बेच दें या अभी और तेजी की गुंजाइश

NHPC Share Price: देश की सबसे बड़ी हाइड्रो पावर जेनेरेशन कंपनी NHPC के शेयरों में इस साल जोरदार तेजी दिख रही है। इस साल यह 31 फीसदी से अधिक उछल चुका है। ऐसे में सवाल ये उठ रहा है कि इस तेजी का फायदा उठाते हुए मुनाफा निकाल लें या अभी और तेजी का इंतजार करना चाहिए। इसे लेकर मार्केट एक्सपर्ट का मानना है कि अभी शेयर बेच देते हैं आने वाली जोरदार तेजी से चूक सकते हैं

अपडेटेड Jan 29, 2024 पर 4:49 PM
Story continues below Advertisement
नेशनल हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर कॉरपोरेशन (NHPC) के शेयरों ने निवेशकों की ताबड़तोड़ कमाई कराई है।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    NHPC Share Price: देश की सबसे बड़ी हाइड्रो पावर जेनेरेशन कंपनी NHPC के शेयरों में इस साल जोरदार तेजी दिख रही है। इस साल यह 31 फीसदी से अधिक उछल चुका है। ऐसे में सवाल ये उठ रहा है कि इस तेजी का फायदा उठाते हुए मुनाफा निकाल लें या अभी और तेजी का इंतजार करना चाहिए। इसे लेकर मार्केट एक्सपर्ट का मानना है कि अभी शेयर बेच देते हैं आने वाली जोरदार तेजी से चूक सकते हैं। आज की बात करें तो मजबूत मार्केट सेंटिमेंट में BSE पर यह 4.43 फीसदी के उछाल के साथ 86.99 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में तो यह 89.60 रुपये की रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया था और यह 11 महीने में 137 फीसदी ऊपर चढ़ा था।

    NHPC: अब कंपनी के कर्मचारियों के लिए आएगा OFS, सरकार ऑफर करेगी 50.5 लाख शेयर

    अभी किस भाव तक पहुंच सकता है शेयर

    NHPC के शेयर आज 4 फीसदी से अधिक ऊपर चढ़े हैं और इस साल तो 31 फीसदी से अधिक मजबूत हो चुके हैं। मार्केट एक्सपर्ट रवि सिंह के मुताबिक इसके शेयर करीब तीन महीने में 100 रुपये तक पहुंच सकते हैं। यह मौजूदा लेवल से करीब 15 फीसदी अपसाइड है। उन्होंने 77 रुपये के लेवल पर स्ट़प लॉस लगाने की सलाह दी है।


    इन शेयरों पर आया Mutual Funds का दिल, फ्लैसीकैप MF में कर लिया शामिल

    NHPC के शेयरों ने ताबड़तोड़ कराई है कमाई

    नेशनल हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर कॉरपोरेशन (NHPC) के शेयरों ने निवेशकों की ताबड़तोड़ कमाई कराई है। पिछले साल 27 फरवरी 2023 को यह एक साल के निचले स्तर 37.80 रुपये पर था। इस लेवल से 11 महीने में यह 137 फीसदी से अधिक उछलकर आज 29 जनवरी 2024 को 89.60 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। कंपनी की कारोबारी सेहत के बारे में बात करें तो दिसंबर तिमाही के नतीजे अगले महीने 12 फरवरी को आएंगे। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया था कि बोर्ड की बैठक में अंतरिम डिविडेंड पर भी फैसला लिया जाएगा।

    डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

    Jeevan Deep Vishawakarma

    Jeevan Deep Vishawakarma

    First Published: Jan 29, 2024 4:47 PM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।