Get App

2025 की दिवाली तक निफ्टी बना देगा नया रिकॉर्ड? इस मार्केट एक्सपर्ट्स ने जताया बड़ा अनुमान

निफ्टी इंडेक्स अगली दिवाली तक 29,000 से 30,000 तक पहुंच सकता है। मैराथन ट्रेंड्स-PMS के सीईओ अतुल सूरी ने यह अनुमान जताया है। सूरी ने साफ किया कि वह कोई सटीक टारगेट नहीं दे रहे हैं, लेकिन बतौर निवेशक वह आशावादी बने हुए हैं और उन्हें लगता है कि अगले 12 महीने फायदेमंद रहने वाले हैं

Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 01, 2024 पर 9:01 PM
2025 की दिवाली तक निफ्टी बना देगा नया रिकॉर्ड? इस मार्केट एक्सपर्ट्स ने जताया बड़ा अनुमान
अतुल सूरी ने कहा कि नीचे की ओर से 23,200 के जोन को सावधानी से देखा जाना चाहिए

निफ्टी इंडेक्स अगली दिवाली तक 29,000 से 30,000 तक की रिकॉर्ड ऊंचाई तक पहुंच सकता है। मैराथन ट्रेंड्स-PMS के सीईओ अतुल सूरी ने यह अनुमान जताया है। सूरी ने साफ किया कि वह कोई सटीक टारगेट नहीं दे रहे हैं, लेकिन बतौर निवेशक वह आशावादी बने हुए हैं और उन्हें लगता है कि अगले 12 महीने फायदेमंद रहने वाले हैं। सूरी ने कहा कि वह बाजार को लेकर बहुत आशावादी हैं, उन्होंने कहा, "मुझे अब भी विश्वास है कि अगली दिवाली से पहले, या उससे भी काफी पहले, हम एक नई ऊंचाई पर पहुंच जाएंगे।"

उन्होंने कहा कि नीचे की ओर से 23,200 के जोन को सावधानी से देखा जाना चाहिए क्योंकि उन्हें उम्मीद है कि यह एक मजबूत सपोर्ट के तौर पर काम करेगा। उन्होंने कहा बाजार फिलहाल खरीदारी के अच्छे अवसर पेश कर रहा है, और उन्हें साल की दूसरी छमाही मजबूत रहने की उम्मीद है।

अतुल सूरी ने कहा, "अभी 23,200 के आसपास का स्तर तत्काल चिंता का विषय है। इसका कारण यह है कि, जाहिर तौर पर यहां एक पैटर्न का निर्माण हो रहा है। लेकिन इससे भी अहम बात यह है कि यदि आप चुनाव नतीजों से पहले देखते हैं, तो शीर्ष 23,000-23,200 के आसपास था, फिर हम 8-9% नीचे आ गए। इसलिए मुझे लगता है कि चुनाव पूर्व का स्तर एक बहुत बड़े बेस के रूप में काम करेगा, यह लगभग 23,200 है और यहां से लगभग 3-4% कम है।"

उन्होंने कहा कि नियर टर्म में यानी अगले कुछ समय तक शेयर बाजार में स्टॉक-स्पेसेफिक गतिविधियां देखने को मिलेंगी, लेकिन सूरी को उम्मीद है कि उद्योगपति दूसरी छमाही में फिर से आंदोलन का नेतृत्व करेंगे। लेकिन सूरी को उम्मीद है कि दूसरी छमाही में बाजार में फिर से अच्छी रैली आएगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें