निफ्टी इंडेक्स अगली दिवाली तक 29,000 से 30,000 तक की रिकॉर्ड ऊंचाई तक पहुंच सकता है। मैराथन ट्रेंड्स-PMS के सीईओ अतुल सूरी ने यह अनुमान जताया है। सूरी ने साफ किया कि वह कोई सटीक टारगेट नहीं दे रहे हैं, लेकिन बतौर निवेशक वह आशावादी बने हुए हैं और उन्हें लगता है कि अगले 12 महीने फायदेमंद रहने वाले हैं। सूरी ने कहा कि वह बाजार को लेकर बहुत आशावादी हैं, उन्होंने कहा, "मुझे अब भी विश्वास है कि अगली दिवाली से पहले, या उससे भी काफी पहले, हम एक नई ऊंचाई पर पहुंच जाएंगे।"