Nifty 50 rebalancing: निफ्टी 50 इंडेक्स में आज 27 जून 2025 से तिमाही रीबैलेंसिंग लागू होने जा रही है। इसके चलते इंडेक्स में कई शेयरों में बदलाव होने जा रहा है। इस बदलाव के चलते जहां कई दिग्गज शेयरों में अतिरिक्त निवेश आता हुआ दिख सकता है। वहीं कई शेयरों से आउटफ्लो यानी पैसा निकलता हुए देखने को मिल सकता है। ब्रोकरेज फर्म नुवामा अल्टरनेटिव एंड क्वाटेंटिव रिसर्च (Nuvama Alternative & Quantitative Research) की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस रिबैलेंसिंग के लिए आज 27 जून के कारोबार में बड़ी हलचल देखने को मिल सकती है।