Get App

Nifty पहली बार 26000 के पार, 9 कारोबारी दिनो में 1000 अंकों का उछाल

Nifty Scales 26,000: 1 अगस्त से 1000 अंकों की इस तेजी के दौरान बजाज ऑटो निफ्टी पर टॉप परफॉर्मर के रूप में उभरा है। हिंदुस्तान यूनिलीवर इस साल इंडेक्स पर अंडरपरफॉर्मर रहा है, लेकिन लेटेस्ट 1000 अंकों की रैली में यह टॉप गेनर्स में शामिल है। दूसरी ओर, निफ्टी पर इस दौरान सबसे खराब प्रदर्शन करने वाला स्टॉक टाटा मोटर्स रहा

Shubham Singh Thakurअपडेटेड Sep 24, 2024 पर 3:59 PM
Nifty पहली बार 26000 के पार, 9 कारोबारी दिनो में 1000 अंकों का उछाल
निफ्टी 50 इंडेक्स ने आज 24 सितंबर को एक और रिकॉर्ड बनाया और इसने 26000 के लेवल को छू लिया।

Nifty 50 इंडेक्स ने आज 24 सितंबर को एक और रिकॉर्ड बनाया और इसने 26000 के लेवल को छू लिया। आज लगातार चौथा दिन है जब यह इंडेक्स हरे निशान पर बंद हुआ है। 11 सितंबर से अब तक के नौ ट्रेडिंग सेशन में 50-स्टॉक बेंचमार्क इंडेक्स में 1000 प्वाइंट से अधिक अंकों की तेजी आई है। इंडेक्स ने आज 26011 के इंट्राडे हाई को छू लिया। हालांकि, अंत में यह 0.01 फीसदी की बढ़त के साथ 25,940.40 के लेवल पर बंद हुआ है।

निफ्टी ने पहली बार 1 अगस्त को 25000 का आंकड़ा छुआ था, उसके बाद अमेरिकी फेडरल रिजर्व की मीटिंग से पहले इसमें करेक्शन देखने को मिला। हालांकि, फेड द्वारा ब्याज दरों में कटौती के बाद से इंडेक्स में काफी तेजी आई है और यह लगातार ऊपर की ओर बढ़ रहा है। 1 अगस्त 2024 से निफ्टी को 26,000 अंक तक पहुंचने में 38 सेशन लगे हैं।

Bajaj Auto रहा टॉप परफॉर्मर

1 अगस्त से 1000 अंकों की इस तेजी के दौरान बजाज ऑटो निफ्टी पर टॉप परफॉर्मर के रूप में उभरा है। हाल ही में कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव बजाज ने CNBC-TV18 से कहा था कि शेयर के 20000 रुपये के स्तर पर पहुंचने की भी संभावना है। इसके अलावा, श्रीराम फाइनेंस, भारती एयरटेल के शेयरों ने भी बेहतर प्रदर्शन किया> हिंदुस्तान यूनिलीवर इस साल इंडेक्स पर अंडरपरफॉर्मर रहा है, लेकिन लेटेस्ट 1000 अंकों की रैली में यह टॉप गेनर्स में शामिल है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें