Top 4 Intraday Stocks: भारत-पाकिस्तान युद्ध विराम और अमेरिका-चीन की ट्रेड डील से बाजार में तूफानी तेजी दिख रही है। निफ्टी करीब 700 तो बैंक निफ्टी 1600 प्वाइंट दौड़ा। मिडकैप और स्मॉलकैप में भी जोरदार उछाल दिख रहा है। वहीं डर का इंडेक्स INDIA VIX करीब 17% फिसल गया। ऐसे में बाजार में शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए मानस जायसवाल ने विप्रो पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि सच्चितानंद उत्तेकर ने एसबीआई पर एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इसके अलावा चंदन तापड़िया ने चार्ट के चमत्कार के लिए एचडीएफसी लाइफ पर दांव लगाया। जबकि सनी अग्रवाल ने अंबर एंटरप्राइजेज पर मिडकैप स्टॉक सुझाया। जानते हैं किस स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स ने कितना दिया टारगेट प्राइस-
