Top 4 Intraday Stocks: टैरिफ पर ट्रंप की राहत से भारतीय बाजारों में लगातार दूसरे सत्र में तूफानी तेजी देखने को मिल रही है। निफ्टी करीब 500 प्वाइंट चढ़कर 23300 के पार निकल गया। बैंक निफ्टी में 1200 प्वाइंट का उछाल नजर आया। मिडकैप और स्मॉलकैप भी 2% दौड़ गये। डर का इंडेक्स INDIA VIX 16% टूट गया। ऐसे में बाजार में शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए शिल्पा राउत ने हिंदुस्तान जिंक पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि मानस जायसवाल ने एलएंडटी पर एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इसके अलावा मोतीलाल ओसवाल ने चार्ट के चमत्कार के लिए एमएंडएम पर दांव लगाया। जबकि नरेंद्र सोलंकी ने पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट पर मिडकैप स्टॉक सुझाया। जानते हैं किस स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स ने कितना दिया टारगेट प्राइस-