कल की गिरावट को भूल बाजार आगे बढ़ा। शॉर्टकवरिंग की वजह से निचले स्तरों से शानदार रिकवरी देखने को मिली। सेंसेक्स 500 तो निफ्टी करीब 150 प्वाइंट ऊपर चढ़ गया। HDFC बैंक, SBI और इन्फोसिस ने बाजार में जोश भरा। मिडकैप शेयरों में भी जोरदार तेजी दिख रही है। ऐसे में बाजार में कमाई के लिए हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के खास सेगमेंट चार का चौका में प्रशांत सावंत ने एस्ट्रल पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि राजेश सातपुते ने आयशर मोटर्स पर एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इसके अलावा सच्चितानंद उत्तेकर ने चार्ट के चमत्कार के लिए हिंडाल्को पर दांव लगाया। जबकि संजीव होता ने साम्ही होटल्स पर मिडकैप स्टॉक सुझाया। जानते हैं किस स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स ने कितना दिया टारगेट प्राइस-